संवाद न्यूज एजेंसी, अमेठी
Updated Sun, 10 Sep 2023 12:07 AM IST

श्री कृष्ण की लीलाओं का मंचन करते हुए बच्चे।
अमेठी। मुंशीगंज के कोरवा स्थित डीएवी एचएएल पब्लिक स्कूल में शनिवार को जन्माष्टमी के उपलक्ष्य में कार्यक्रम आयोजित किया गया। बच्चों ने भगवान श्रीकृष्ण की बाल लीलाओं का वर्णन कर उपस्थित सभी का मन मोह लिया।
कार्यक्रम में प्री-प्राइमरी विंग के बच्चों द्वारा जन्माष्टमी महोत्सव के अवसर पर में कृष्ण जी की बाल लीलाओं का मंचन किया गया। बच्चों ने राधा कृष्ण के बाल स्वरूप को धारण कर प्रदर्शन के दौरान मनमोहक प्रस्तुति दी। प्रधानाचार्य लता सिंह ने बच्चों की शानदार प्रस्तुतियों को सराहा। संवाद