
जन्माष्टमी पर लगी दुकान
अमेठी। श्रीकृष्ण जन्माष्टमी बृहस्पतिवार को मनाई जाएगी। मंदिरों के साथ ही घर-घर कृष्ण जन्माष्टमी की तैयारियां तेज हो गईं हैं। कृष्ण भक्त जन्माष्टमी का व्रत रखकर भगवान श्रीकृष्ण की पूजा-अर्चना करेंगे। उधर, बाजार में कान्हा की सुंदर पोशाकें, फूल व मूर्तियां भक्तों को अपनी ओर आकर्षित कर रही हैं। वहीं, सबसे ज्यादा चांदी, पीतल के हिंडोले की मांग है। लड्डू गोपाल और हिंडोले के साथ ही कान्हा की बांसुरी कई आकार में उपलब्ध है। श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के पर्व को लेकर कान्हा की सुंदर-सुंदर पोशाक और मूर्तियों से बाजार में दुकानें सज गए हैं। जन्माष्टमी को लेकर मंदिरों की साफ-सफाई व भव्य सजावट का कार्य भी शुरू हो गया है। जन्माष्टमी भाद्रपद महीने की अष्टमी तिथि के दिन मनाई जाती है। कृष्ण ने रोहिणी नक्षत्र में जन्म लिया था। इसीलिए यदि अष्टमी तिथि के दिन रोहिणी नक्षत्र होता है, तो यह बहुत ही शुभ और विशेष संयोग माना जाता है। कृष्ण भक्त जन्माष्टमी का व्रत रखकर भगवान श्रीकृष्ण की पूजा-अर्चना करेंगे।
बाजार में बढ़ी मांग
बाजार में भगवान श्रीकृष्ण की छोटी व बड़ी मूर्तियां, बांसुरी बजाते कान्हा की मूर्ति, लड्डू गोपाल, झूले में झूलते भगवान श्रीकृष्ण व हिंडोले में बैठकर बांसुरी बजाते कान्हा भक्तों को अपनी ओर आकर्षित कर रहे हैं। बाजार में लड्डू गोपाल व हिंडोले में बैठे भगवान श्रीकृष्ण की मांग खूब है। जन्माष्टमी को लेकर बाजारों में रौनक छाई हुई है। ककवा रोड गांधी चौक स्थित दुकानदार बबलू कसौंधन ने बताया कि इस बार बाजार से काफी उम्मीद है।
मंदिरों में शुरू हुई तैयारी
जन्माष्टमी को लेकर मंदिरों में तैयारियां तेज हो गई है। चौक स्थित मंदिर में बुधवार को श्रद्धालु साफ सफाई करते हुए नजर आए। वहीं, थानों में भी कार्यक्रम का आयोजन किया गया है।
गोशाला में खिलाया हरा चाराजन्माष्टमी के एक दिन पूर्व ग्राम सभा नैनहा बरतली की गोशाला में गायत्री परिवार के तत्वावधान में गायों को हरा चारा खिलाया गया। गोशाला में स्वच्छता अभियान भी चलाया गया साथ ही गायों की देखभाल व सेवा का संकल्प लिया गया। कार्यक्रम में ग्राम प्रधान कुंवर बहादुर सिंह, सेक्रेटरी चंदन, प्रमोद तिवारी, मनोज श्रीवास्तव, रामजी, श्याम जी, आनंद सिंह, प्रियांशु, अशोक यादव, रामकन, महेश आदि मौजूद थे।
स्कूलों में बच्चों ने झांकी सजाई
सैंठा रोड स्थित चाणक्य इंटरनेशनल स्कूल में जन्माष्टमी पर स्कूली बच्चों ने झांकी सजाई। इस मौके पर बच्चों को भगवान श्री कृष्ण के बारे में बताया गया। कार्यक्रम में चंद्रभान सिंह, इंद्रनरायन, जागृति सिंह, भूपेंद्र आदि मौजूद थे।
बाजार में सामग्री का विवरणचांदी का हिंडोला – आठ हजार से लेकर 20 हजार रुपये तक
पीतल का झूला – 500 से लेकर 8000 रुपये तक
मेंटल का झूला- 500 से लेकर 3500 रुपये तक
लकड़ी का झूला – 100 से लेकर 2000 रुपये तक
लड्डू गोपाल – 70 से एक हजार रुपये तक
पगड़ी – 10 से लेकर 200 रुपये तक
मुकुट – 20 से लेकर 2000 रुपये तक
मोर मुकुट – 50 से लेकर 2500 रुपये तक
खटिया- 280 से एक हजार तक
सोफा बेड- 200 से लेकर 2000 रुपए तक
सिंहासन- 200 से लेकर डेढ़ हजार रुपए तक
बांसुरी – 10 से लेकर 350 रुपए तक
श्रृंगार किट- 200 से लेकर 700 रुपए तक
पंखा कूलर- 300 से लेकर 700 रुपए तक
लड्डू गोपाल कपड़ा- 30 से लेकर 700 रुपए तक
मोरपंखी- 20 से लेकर डेढ़ सौ रुपए तक
छाता- 70 से लेकर डेढ़ सौ रुपए तक
मच्छरदानी- 130 से लेकर 410 रुपए तक
आसन- 20 से लेकर 300 रुपए तक