अमेठी। सेंट्रल बार एसोसिएशन कार्यकारिणी के सभी सदस्य निर्विरोध निर्वाचित घोषित किए गए। मंगलवार को नाम वापसी के बाद सभी पदों पर एक-एक अधिवक्ता का नामांकन होने पर निर्वाचित निर्विरोध हुआ। नई कार्यकारिणी का कार्यकाल एक जनवरी से शुरू होगा।
गौरीगंज कलेक्ट्रेट स्थित सेंट्रल बार एसोसिएशन में एल्डर कमेटी के निर्देशन में बुधवार को चेयरमैन जय नारायण तिवारी व सदस्य अमर बहादुर सिंह, पवन कुमार सिंह, जितेंद्र श्रीवास्तव व राकेश चंद्र द्विवेदी की मौजूदगी में नामांकन पत्रों की जांच व वापसी की प्रकिया पूरी हुई। नामांकन पत्रों की वापसी के बाद सभी पदों पर एक-एक नामांकन होने सभी सदस्यों को निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया गया।
एल्डर कमेटी के चेयरमैन जयनारायण तिवारी ने बताया कि 23 पदों के सापेक्ष 20 अधिवक्ताओं ने नामांकन किया था। किसी भी पद के लिए एक से अधिक नामांकन दाखिल न होने के कारण निर्विरोध चुनाव संपन्न हो गया।
नव निर्वाचित कार्यकारिणी में श्रीराम सरोज अध्यक्ष, मोहम्मद इस्लाम महासचिव, राकेश चौहान व धीरेंद्र कुमार श्रीवास्तव वरिष्ठ उपाध्यक्ष, ओम प्रकाश सरोज व संतोष गिरि मध्यम उपाध्यक्ष, शिवभान सिंह कोषाध्यक्ष, अमित पाण्डेय सहसचिव प्रशासन, सौरभ पाण्डेय सहसचिव प्रकाशन, अशोक यादव जूनियर उपाध्यक्ष, अखिलेश भूषण तिवारी सचिव, संजय सिंह ऑडिटर, पुस्तकालय पद पर, राजेंद्र प्रसाद गौतम, चन्द्र प्रकाश शुक्ल, नरेन्द्र श्रीवास्तव, पवन कुमार मौर्य, आलोक कुमार अग्रहरि व अनुराग तिवारी जूनियर सदस्य व जगदीश यादव निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं। सेंट्रल बार ने वरिष्ठ पत्रकार व विधि स्नातक शीतला प्रसाद मिश्र को संगठन का प्रवक्ता मनोनीत किया है।