संवाद न्यूज एजेंसी, अमेठी

Updated Sun, 11 Jun 2023 12:24 AM IST

To know Sangh it is necessary to know Dr. Hedgewar

प्र​शिक्षण को संबो​धित करते वक्ता

अमेठी। विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान से संबद्ध जन शिक्षा समिति काशी प्रांत की ओर से नव चयनित आचार्यों का दस दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन किया जा रहे है। प्रशिक्षण के तीसरे दिन श्रनिवार का शुभारंभ काशी प्रांत संगठन मंत्री डा. राम मनोहर व जन शिक्षा काशी प्रांत निरीक्षक राजबहादुर दीक्षित ने किया। परतोष स्थित ग्राम भारती में आयोजित प्रशिक्षण में शनिवार को संगठन मंत्री ने कहा कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ को जानने के लिए हमें डा. केशव राव बलिराम हेडगेवार को जानना आवश्यक है। जैसे गीता हमारे लिए एक प्रेरक ग्रंथ है, उसी प्रकार संघ की जानकारी डा. हेडगेवार के जीवन को जान लेने से होती है। उनका जन्म 1889 में नागपुर में एक सामान्य परिवार में हुआ था। उन्होंने बचपन में ही कक्षा में रानी विक्टोरिया के जन्मदिन की मिठाई कूड़े में फेंक दी। उन्हें पराधीनता की मिठाई स्वीकार नहीं थी। कार्यक्रम में विद्यालय प्रबंधक ओंकारनाथ शुक्ल, प्रदेश मंत्री अनुग्रह नारायण मिश्र, प्रधानाचार्य संतोष मिश्र, वीरेंद्र सिंह, देवेंद्र नाथ पांडेय के साथ सभी प्रशिक्षणार्थी मौजूद रहे।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *