संवाद न्यूज एजेंसी, अमेठी
Updated Thu, 15 Jun 2023 12:20 AM IST
अमेठी। कोतवाली क्षेत्र के पूरे तुला मिश्र मजरे टिकरी गांव स्थित तालाब के झुरमुट में बुधवार को तीन दिन पूर्व गायब बुजुर्ग संदिग्ध परिस्थितियों में शव मिला है। पुलिस शव का पंचनामा कर विधिक कार्रवाई में जुटी है।कोतवाली क्षेत्र के गांव पूरे तुला मिश्र मजरे टिकरी निवासी रामसुख पाठक (81) तीन दिन पूर्व सोमवार को घर से निमंत्रण के लिए निकले थे। देरशाम तक वह नहीं लौटे तो परिवारीजनों ने खोजबीन शुरू की, लेकिन कहीं पता नहीं चल सका। बुधवार की सुबह रामसुख पाठक का शव गांव के बाहर स्थित तालाब की झाड़ियों में पड़ा मिला। सुबह तालाब की ओर गए ग्रामीणों ने शव देखा और परिजनों को जानकारी दी।
ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे के लेकर पीएम के लिए भेज है। एसएचओ अरुण द्विवेदी ने कहा कि ग्रामीणों की ओर बुजुर्ग के शव मिलने की जानकारी मिली है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है। परिजनों ने तहरीर नहीं दी है। घटना का कारण स्पष्ट नहीं है।