
कंपनी की ओर से सड़क पूरी करने की दी गई जानकारी
तिलोई(अमेठी)। चौरा गांव में 9.2 किलोमीटर अलाईपुर-भदमर मार्ग के निर्माण की समय सीमा बीतने के बाद भी काम अधूरा होने की अमर उजाला की खबर पर जिला प्रशासन ने कार्रवाई की है। डीएम राकेश कुमार मिश्र के आदेश पर कराई गई जांच में मामला सही मिलने पर ठेकेदार के खिलाफ सोमवार की देर रात मुकदमा दर्ज कराया गया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
अमर उजाला ने 28 अक्तूबर के अंक में समय-सीमा समाप्त, चौरा अलाईपुर-भगदर मार्ग अधूरा होने की खबर प्रमुखता से प्रकाशित की थी। इसमें यह कहा गया था 9.2 किलोमीटर अलाईपुर-भदमर मार्ग को प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना में शामिल किया गया। योजना में शामिल होने के बाद विभाग ने 10 करोड़ 31 लाख 19 हजार रुपये का आगणन शासन को भेजा था।
शासन ने 2022 में प्रस्ताव को मंजूरी दी। मंजूरी के बाद अक्तूबर 2022 में बजट जारी कर दिया गया। यहां पर लगाए बोर्ड के मुताबिक, निर्माण कार्य 4 अक्तूबर 2023 तक पूरा होना था। सड़क का निर्माण कार्य पूरा न होने की बात कही गई थी। साथ ही वहां पर निर्माण कार्य बंद पड़ा था।
ग्राम प्रधान प्रतिनिधि भास्कर सिंह ने अधिकारियों के साथ ही राज्यमंत्री मयंकेश्वर शरण सिंह से शिकायत की थी। मामले में डीएम राकेश कुमार मिश्र के निर्देश पर जांच कराई गई। इसमें काम पूरा न होने की पुष्टि होने के बाद कार्रवाई शुरू हो गई है। ग्रामीण अभियंत्रण सेवा के जेई वीरेंद्र कुमार पाठक ने मोहनगंज थाने में कोलकाता के 648/ए, ब्लाॅक-ओ न्यू अलिपुर निवासी मेसर्स वासू इंटर प्राइजेज के प्रोपराइटर दिलीप चंगलान के खिलाफ कार्य समय से पूरा नहीं करने से शासकीय धन की क्षति के आरोप में मुकदमा दर्ज कराया गया है। एसओ धीरेंद्र यादव का कहना है कि निर्माण से जुड़े रिकार्ड की मांग अवर अभियंता से की गई है।
एक साथ चार सड़कों को मिली थी मंजूरी- ग्रामीण अभियंत्रण सेवा के अधिशासी अभियंता केके मिश्र का कहना है कि अमेठी में एफडीआर तकनीक से मार्गों के सुदृढ़ीकरण व चौड़ीकरण के लिए स्वीकृत दी गई थी। इस काम का जिम्मा वासू इंटर प्राइजेज को मिला था।
करीब 30 करोड़ की लागत वाले कार्य में महोना-जाफरगंज मार्ग पर पेंटिंग स्तर तक का काम हो चुका है। रायबरेली-सुल्तानपुर हाईवे पर पूरे फाजिलगंज व शाहगढ़ के चिलबिला-भटगवां का काम पेंटिंग स्तर तक का पूरा हो चुका है। वहीं, चौरा-अलाईपुर-भदमर मार्ग पर सिर्फ मिट्टी पटाई व पुलिया का काम हुआ है। यहां पर काम भी बंद मिला है। मुकदमे की कार्रवाई इसी सड़क के मामले में की गई है।
निर्माण अधूरा होने पर पहले भी दर्ज हो चुके हैं मुकदमे
– वित्तीय वर्ष 2021-22 में गौरीगंज मुसाफिरखाना से बासूपुर मार्ग चौड़ीकरण व सुदृढ़ीकरण को मंजूरी मिली थी। ठेका मेसर्स लकी ट्रेडर्स विवेकनगर, सुल्तानपुर को एक नवंबर, 2022 को मिला था। आठ करोड़, 51 लाख रुपये की लागत से 31 जुलाई, 2023 तक काम पूरा होना था।ठेकेदार के गायब होने के मामले में 26 जून 2023 को एक्सईएन शैलेंद्र कुमार ने अनुबंध की शर्तों का उल्लंघन करने पर ठेकेदार के खिलाफ गौरीगंज थाने में गंभीर धाराओं में केस दर्ज कराया था।
– मुसाफिरखाना ब्लॉक कार्यालय के लिए बनाए जा रहे भवन के निर्माण का काम मियाद बीतने के बाद भी पूरा न होने पर 29 जून 2023 को कार्रवाई की गई थी। उप्र आवास विकास परिषद के सहायक अभियंता ने अयोध्या के अर्थव कांस्ट्रक्शन के अशोक कुमार सिंह पर मुकदमा दर्ज कराया था।