Angry women came on the road due to power cut

प्रदर्शन करतीं महिलाएं

गौरीगंज (अमेठी)। भीषण गर्मी के बीच अघोषित कटौती से परेशान महिलाएं शनिवार को एक्सईएन कार्यालय में जमकर प्रदर्शन कर रोस्टर के अनुसार बिजली देने की मांग की है। मौके पर मौजूद एक्सईएन को ज्ञापन दिया।

फाल्ट सही करने के नाम पर हो रही अघोषित कटौती से इन दिनों विद्युत उपभोक्ता परेशान हैं। गौरीगंज विद्युत खंड के शहर स्थित उपकेंद्र के फीडरों से क्षेत्र कई गांवों को विद्युत आपूर्ति दी जाती है। जर्जर तार व विद्युत पोल से लगातार फाल्ट की समस्या आम हो गई है।

बिजली समस्या से परेशान महिलाओं ने शनिवार को एक्सईएन गौरीगंज कार्यालय का घेराव कर प्रदर्शन किया। महिलाओं ने पावर कार्पोरेशन कर्मियों पर मनमाने ढ़ंग से फाल्ट सही करने के नाम पर कटौती करने व रोस्टर के अनुसार आपूर्ति नहीं देने का आरोप लगाया। प्रदर्शन की सूचना पर पहुंचे एक्सईएन ने महिलाओं को समझा-बुझाकर शांत किया। महिलाओं ने एक्सईएन को ज्ञापन दिया। प्रदर्शन कर रहीं महिलाओं ने रोस्टर के अनुसार आपूर्ति नहीं मिलने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है। इस मौके पर किसान नेता रीता सिंह, श्यामा, कामता, नीतू सिंह, रामकली, शिवपता, सुशीला व विशंभर सिंह आदि मौजूद रहे।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *