अमेठी। सड़क हादसों में एक की मौत हो गई। हादसों में आठ लोग घायल हो गए। घायलों का इलाज अस्पताल में चल रहा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
कोतवाली क्षेत्र के गांव खेरौना निवासी चंदन (19) शुक्रवार देर रात बाइक से गौरीगंज की ओर से अमेठी जा रहे थे। रास्ते में ताला खजुरी गांव के समीप तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी। घटना में चंदन गंभीर रूप से घायल हो गए। कार भी अनियंत्रित होकर पलट गई, उसमें सवार चालक और अन्य लोग फरार हो गए। जिला चिकित्सालय में चंदन की मौत हो गई।
दूसरी घटना में अमेठी कोतवाली क्षेत्र के गांव नया का पुरवा निवासी बब्बल यादव के परिजन सुल्तानपुर में भर्ती थे। शनिवार को चालक रामराज के साथ बब्बल के परिजन सोनू, उषा, पूनम, रुद्र, पूजा, गुड्डी कार से सुल्तानपुर जा रहे थे। रास्ते में बेनीपुर गांव के पास कर बेकाबू होकर सड़क किनारे स्थित चाय की दुकान को तोड़ते हुए सड़क किनारे पलट गई। घटना में कार सवार लोगों को मामूली चोटें आई तो वहीं चाय दुकानदार व अन्य लोग बाल-बाल बच गए।
कार सवार घायलों को सीएससी में भर्ती कराया गया। चाय दुकानदार राम सजीवन उर्फ घुरहू ने बताया कि उनकी पत्नी यशोमती और बेटा रौनक तीनों चाय की दुकान पर थे लेकिन घटना में बाल बाल बच गए। अमेठी के गुड़ मंडी निवासी नरसिंह शहर स्थित शिव प्रताप इंटर कॉलेज के कक्षा 7 का छात्र है। शनिवार को वह विद्यालय में पढ़ने आया था। गिरने से वह घायल हो गया। नरसिंह को सीएससी में भर्ती कराया गया है।