संवाद न्यूज एजेंसीतिलोई/ जगदीशपुर (अमेठी)। जिले में दो अलग-अलग स्थानों पर हुए सड़क हादसों में बाइक सवार सहित दो की मौत हो गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
जामाे थानाक्षेत्र के गांव सम्भई निवासी दयाराम साहू (58) शुक्रवार की अलसुबह बाइक से गंगा स्नान के लिए डलमऊ जा रहे थे। रायबरेली अयोध्या राजमार्ग पर कस्बे के पास अपना धर्मकांटा के सामने पहुंचे थे कि तभी अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। वह घायल हो गए। लोगों ने मामले की सूचना पुलिस को देते हुए दयाराम को अस्पताल पहुंचाया।
अस्पताल में चिकित्सकों ने दयाराम को मृत घाेषित कर दिया। पुलिस ने दयाराम के मौत की सूचना परिजनों को दी। मृतक के पुत्र सोमनाम की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ केस दर्ज कर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा। एसएचओ धीरेंद्र कुमार यादव ने बताया कि दुर्घटना के समय दयाराम ने हेलमेट नहीं लगाया था। जल्द ही वाहन को चालक समेत गिरफ्तार कर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।
वहीं, जगदीशपुर थानाक्षेत्र के वारिसगंज निवासी जमील अहमद (75) साइकिल से नमाज पढ़ने मस्जिद गए थे। देर शाम लौटते समय कस्बे में ई-रिक्शा से साइकिल की टक्कर हो गई। दुर्घटना में जमील अहमद गंभीर रूप से घायल हो गए। लोगों ने अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने जमील को मृत घोषित कर दिया। जमील के मौत की सूचना पर पहुंचे पुत्र पीर मोहम्मद की तहरीर पर अज्ञात ई-रिक्शा चालक के खिलाफ केस दर्ज कर पुलिस ने शव का पोस्टमॉर्टम कराते हुए जांच शुरू कर दी है।
सड़क हादसे में सेल्समैन घायल
भादर (अमेठी)। । प्रतापगढ़ जिले के कोहंडौर थाना क्षेत्र के मधुपुर गांव निवासी जगप्रसाद (45) शुक्रवार को ई- रिक्शा से सुल्तानपुर की तरफ किराने के सामान की सप्लाई करने जा रहा था । देर शाम वह रामगंज थाना क्षेत्र के अयोध्या- प्रयागराज हाईवे पर स्थित रामगंज स्थित शशांक गैस एजेंसी के सामने पहुंचे थ कि परिवहन निगम की बस ने ई-रिक्शा को टक्कर मार दी। दुर्घटना में सेल्समैन गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पाकर पहुंची चौकी पुलिस ने एंबुलेंस से सुल्तानपुर जिला अस्पताल इलाज के लिए भेजा । जहां हालत गंभीर बनी हुई है । पुलिस ने परिवहन निगम की बस को कब्जे में ले लिया है। चालक फरार हो गया । (संवाद)