राजा फत्तेपुर (अमेठी)। सिंहपुर ब्लॉक के टेढ़ई गांव में रविवार को लाभार्थियों को वितरित किए जा रहे मानक विहीन पोषाहार पर लाभार्थियों ने नाराजगी जाहिर की। पोषाहार वितरण पर रोक लगाते हुए मामले की जांच के निर्देश दिए गए हैं। सिंहपुर विकास खंड के ग्राम पंचायत टेढ़ई में रविवार को गर्भवती महिलाओं, धात्रियों और बच्चों के लिए पोषाहार वितरित किया जा रहा था। पैकेट पर जब लाभार्थियों ने मई की तिथि देखी तो भड़क गईं। रामलली, कुसुम, अनीता, सावित्री, आसमा, अर्चना समेत कई महिलाओं ने पोषाहार पैकेट में सड़ी हुई दाल और घटिया गुणवत्ता का पोषाहार होने की बात कहते हुए लेने से इंकार कर दिया।
इसकी जानकारी जिला कार्यक्रम अधिकारी को फोन पर दी। आंगनबाड़ी सहायिका कमला देवी ने बताया कि स्वयं सहायता समूह पुष्टाहार को वितरित करने के लिए उठान करता है। समूह की महिलाओं के द्वारा वितरित करने के लिए जो पोषाहार लाया गया वही वितरित किया जा रहा था।
25 अगस्त को किया था पोषाहार का उठान
स्वयं सहायता समूह की अध्यक्ष गायत्री देवी ने बताया कि 25 अगस्त को सिंहपुर ब्लाक परिसर स्थित बालविकास परियोजना स्टोर से पोषाहार का उठान किया गया था। उसी पैकिंग में आंगनबाड़ी को पोषाहार प्राप्त करा दिया गया है।
मामला संज्ञान में आया है। बाल विकास परियोजना अधिकारी सिंहपुर को पोषाहार के खराब पैकेटों को बदलकर मामले का निस्तारण करने का आदेश दिया गया है। पूरे मामले की जांच कराई जाएगी।
संतोष कुमार श्रीवास्तव-जिला कार्यक्रम अधिकारी अमेठी