
राजनीतिक दलों का चलता सत्याग्रह आंदोलन
अमेठी। संजय गांधी चिकित्सालय के लाइसेंस बहाली एवं सरकारी अस्पतालों में संसाधन एवं स्टाफ उपलब्ध कराए जाने को लेकर पूर्व एमएलसी दीपक सिंह के नेतृत्व में मंगलवार को दूसरे दिन भी सीएमओ कार्यालय मेें सत्याग्रह जारी रहा। इसमें सपा जिलाध्यक्ष समेत अन्य ने हिस्सा लिया।
मंगलवार को जनहित के मामले को देखते हुए समाजवादी पार्टी जिलाध्यक्ष राम उदित यादव के नेतृत्व में जिला कमेटी के पदाधिकारी, आम आदमी पार्टी, अधिवक्ता, किसान संगठन समेत अन्य जनप्रतिनिधि शामिल हुए। पूर्व एमएलसी ने कहा कि दलगत भावना से ऊपर उठकर जनहित के मुद्दे को लेकर जिस प्रकार से सत्याग्रह को समर्थन मिल रहा है। यह अमेठी की व्यवस्था को दर्शा रहा है।
कहा कि संजय गांधी अस्पताल बंद होने से जिला अस्पताल में प्रतिदिन करीब 300 ओपीडी होती थी। संजय गांधी अस्पताल बंद होने से 1500 के ऊपर हो गई। अधिवक्ता रवि शुक्ला ने कहा कि जिस तरह से जनता के हितों पर कुठाराघात किया जा रहा है यह अत्यंत निंदनीय है।
इस मौके पर कांग्रेस के प्रदेश महासचिव विवेकानंद पाठक, प्रदेश सचिव फरहान वारसी, जिलाध्यक्ष प्रदीप सिंघल, पूर्व जिलाध्यक्ष योगेंद्र मिश्र,फिरोज आलम, प्रांजल तिवारी, ब्लाक अध्यक्ष दीपक सिंह, कप्तान मिश्र, सपा नेता जय सिंह प्रताप यादव, समाजवादी लोहिया वाहिनी के प्रदेश सचिव सद्दाम अहमद माजिद, महेंद्र यादव, जैनुल हसन के साथ प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्य, व अन्य राजनीतिक व गैर राजनीतिक संगठन के लोग शामिल हुए।