गौरीगंज (अमेठी)। बारिश की मार सफर पर पड़ रही है। कहीं पर कोई ट्रेन निरस्त हो रही है तो कोई देरी से चल रही है। यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। शुक्रवार को डाउन पंजाब मेल व जनता एक्सप्रेस के साथ अप योगनगरी एक्सप्रेस निरस्त रहीं। प्रतिदिन अकेले गौरीगंज स्टेशन पर ट्रेनों के निरस्त होने से 20-25 यात्री अपने आरक्षित टिकट निरस्त करा रहे हैं। अंबाला रेल खंड में ट्रैकों पर जलभराव का असर लखनऊ-प्रतापगढ़-वाराणसी रेल ट्रैक पर संचालित ट्रेनों पर पड़ रहा है।

शुक्रवार को अमृतसर-हावड़ा पंजाब मेल व देहरादून-वाराणसी जनता एक्सप्रेस तथा प्रयागराज संगम-हरिद्धार एक्सप्रेस को रेलवे ने अचानक निरस्त कर दिया। प्रयागराज संगम-हरिद्धार एक्सप्रेस से यात्रा करने वाले दस यात्री तो अमृतसर-हावड़ा पंजाब मेल के 15 यात्रियों ने गौरीगंज स्टेशन के बुकिंग काउंटर पर अपना आरक्षित टिकट निरस्त कराया। देहरादून-वाराणसी जनता एक्सप्रेस निरस्त होने से साधारण टिकट पर वाराणसी की यात्रा करने पहुंचे यात्री को दूसरे ट्रेन या निजी वाहन से जाना पड़ा।

दिल्ली-वाराणसी काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस बृहस्पतिवार की रात अपने निर्धारित समय 11:26 बजे के बजाय 11 घंटे विलंब से शुक्रवार की सुबह 10:51 बजे पहुंची। ट्रेन के विलंब से संचालित होने से ट्रेन पर सवार यात्रियों को असुविधा हुई। जिससे अन्य ट्रेन भी 30-40 मिनट विलंब से संचालित हुई।

यात्रियों ने बयां की परेशानी

अमेठी के नरैनी गांव निवासी शिव प्रताप ने बताया कि योगनगरी एक्सप्रेस से हरिद्वार से जाने का टिकट बुक कराया था, ट्रेन निरस्त होने से यात्रा स्थगित करनी पड़ी। गौरीगंज के बनी निवासी राम प्रकाश शुक्रवार को दिल्ली जाने के लिए काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस से आरक्षित टिकट बुक कराए थे।

स्टेशन पहुंचने के बाद ट्रेन के विलंब से संचालित होने की सूचना मिली, ऐसे में प्लेटफार्म पर प्रतीक्षा कर रहे थे। कहा कि ट्रेनों का समय सुधारना चाहिए। राम विलास व संत प्रकाश भी अमृतसर-हावड़ा पंजाब मेल से जाने के लिए स्टेशन पहुंचे थे, लेकिन ट्रेन निरस्त होने से उन्हें भी वापस होना पड़ा।

स्टेशन मास्टर प्रवीण सिंह ने बताया कि ट्रेनों के निरस्त होने से प्रतिदिन करीब 20-25 टिकट निरस्त हो रहे हैं। किसी भी ट्रेन के यात्रियों के रास्ते में फंसे होने से जुड़ी कोई सूचना प्राप्त नहीं हुई है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *