गौरीगंज (अमेठी)। शहर की सत्ता पर काबिज होने के लिए भाजपा ने किलेबंदी शुरू कर दी है। भाजपा ने चारों निकायों में अध्यक्ष पद के साथ ही कुल 72 वार्डों में से 45 में सभासद उम्मीदवार उतारा है। बसपा के उम्मीदवारों की संख्या शून्य है।
नगर पालिका परिषद गौरीगंज के वार्ड संख्या-6 विशुनदासपुर, वार्ड संख्या-8 खगा पाठक का पुरवा व वार्ड संख्या-22 हनुमान तिराहा को छोड़कर भाजपा ने 22 वार्डों में सभासद पद के लिए उम्मीदवारों को चुनावी मैदान में उतारा है। जबकि जायस में 25 के सापेक्ष महज पांच वार्डों में ही उम्मीदवार पार्टी का झंडा बुलंद कर रहे हैं।
इसी प्रकार नगर पंचायत अमेठी में 12 के सापेक्ष 11 व मुसाफिरखाना में 10 के सापेक्ष सात वार्डों में उम्मीदवार उतारकर विरोधी दलों को चुनावी रण में घेरने की कोशिश में लगे हुए हैं। सभासद प्रत्याशियों की घोषणा में आम आदमी पार्टी दूसरे नंबर पर है।
नगर पंचायत के सभी 12 वार्डों में उम्मीदवार उतारकर विरोधी दलों को घेरने की कोशिश की जा रही है। गौरीगंज व जायस में एक-एक उम्मीदवार घोषित किया है। मुसाफिरखाना में आवेदन न होने के चलते उम्मीदवार नहीं घोषित हुए। नगर पंचायत अमेठी में कांग्रेस व सपा ने दो-दो वार्डों में सभासद उम्मीदवार उतारा है। अन्य तीनों निकायों में प्रत्याशियों की घोषणा नहीं हुई। सभासद उम्मीदवारों की घोषणा करने में बसपा सबसे फिसड्डी है। चारों निकायों के 72 वार्डों में बसपा ने एक भी उम्मीदवार न उतारकर सिर्फ अध्यक्ष पद पर जीत दिलाने की कोशिश में लगे हुए हैं।