अमेठी। यूपी बोर्ड परीक्षा केंद्रों की सूची का इंतजार बृहस्पतिवार को समाप्त हो गया। बोर्ड कार्यालय की ओर से सूची को जारी कर दी गई, लेकिन जिले में सर्वर फेल होने से विभाग प्रकाशन नहीं कर पाया। विभाग का दावा है कि शुक्रवार को परीक्षा केंद्रों की अनंतिम सूची का प्रकाशन किया जाएगा।

माध्यमिक शिक्षा विभाग की ओर से जिले में 36 राजकीय, 25 एडेड व 180 वित्तविहीन इंटर कॉलेज संचालित होते हैं। इन कॉलेजों में पंजीकृत हाईस्कूल के 28,217 व इंटर के 20953 परीक्षार्थियों ने बोर्ड परीक्षा के लिए आवेदन किया है। परीक्षा आवेदन प्रकिया पूरी होने के बाद गत दिनों कॉलेजों से केंद्र निर्धारण के लिए ब्योरा अपडेट कराया गया था। ब्योरा अपडेड होने तथा कमेटी के साथ एलआईयू से जांच कराई जा चुकी है। जांच के बाद सचिव की ओर से बृहस्पतिवार को परीक्षा केंद्रों की अनंतिम सूची जारी की गई।

सचिव कार्यालय से सूची जारी होने के बाद विभागीय कर्मी पोर्टल से सूची अपलोड करने की कोशिश में जुटे रहे, लेकिन सर्वर की परेशानी से सूची अपलोड नहीं हो सकी। ऐसे में जिले में परीक्षा केद्रों की सूची का प्रकाशन नहीं हो सका। विभाग का दावा है कि शुक्रवार को परीक्षा केद्रों की अनंतिम सूची प्रकाशित की जाएगी। सूची प्रकाशन के बाद नियमानुसार सचिव की ओर से जारी समयवधि में आपत्ति व प्रत्यावेदन प्राप्त कर जिला स्तरीय कमेटी से निस्तारित कर सूची सचिव कार्यालय भेजी जाएगी। निस्तारण के बाद सचिव कार्यालय की ओर फाइनल सूची प्रकाशित की जाएगी। फाइनल परीक्षा केद्रों पर बोर्ड परीक्षा संपन्न होगी।

चल रही सूची अपलोडिंग की कोशिश

डीआईओएस रीता सिंह ने बताया कि सचिव कार्यालय की ओर से बोर्ड परीक्षा केंद्रों की अनंतिम सूची पोर्टल पर अपलोड की गई है। विभागीय कर्मी लगातार पोर्टल से सूची अपलोड करने की कोशिश में जुटे है। सर्वर की कमी से सूची अपलोड नहीं हो पा रही है। जैसे ही सूची अपलोड होगी, उसे प्रकाशित कर सार्वजनिक किया जाएगा। सार्वजनिक करने के बाद आपत्ति प्राप्त कर नियमानुसार निस्तारण कर सचिव को रिपोर्ट भेजी जाएगी।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *