संवाद न्यूज एजेंसी, अमेठी
Updated Mon, 04 Sep 2023 12:12 AM IST
बाजार शुकुल (अमेठी)। थानाक्षेत्र के बक्तावर नगर गांव निवासी विवाहिता सैय्यदा बानो उर्फ रोशनी तहरीर देकर ससुराली जनों पर दहेज के लिए प्रताड़ित एवं उत्पीड़न करने का आरोप लगाया है।
विवाहिता सैय्यदा बानो उर्फ रोशनी ने पति शान मोहम्मद,सास हदीसुल निशा, ससुर जव्वाद, ननद सोना, देवर गुलफाम, शमशेर, गुलजार निवासीगण बख्तावर नगर समेत सात ससुराली जनों पर दहेज के लिए उत्पीड़न करने व मारपीट का आरोप लगाया है। एसओ अवनीश कुमार चौहान केस दर्ज करने की बात स्वीकार करते हुए जांच के बाद वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।(संवाद)