संवाद न्यूज एजेंसी, अमेठी
Updated Mon, 22 May 2023 12:15 AM IST
रविवार को ज्यादातर एटीएम पर लटका रहा ताला
संवाद न्यूज एजेंसी
बाजार शुकुल (अमेठी)। बैंक अवधि के बाद लोगों को नकद राशि की परेशानी से बचाने के लिए एटीएम की स्थापना विभिन्न बैंकों की ओर से क्षेत्र में की गई है। दिक्कत यह है कि ये एटीएम जरूरत पर काम नहीं आ रहे हैं। सहालग के साथ ही अन्य कार्यों में पैसे की आवश्यकता पड़ने पर उपभोक्ताओं को परेशान होना पड़ रहा है।
क्षेत्र के कटरा तिराहे पर एसबीआई, ऊंचगांव में काॅरपोरेशन बैंक, जैनबगंज में बैंक ऑफ बड़ौदा, किशनी में बैंक ऑफ इंडिया, सरैया पीरजादा में आईडीबीआई बैंक के एटीएम लगे हैं। लगाई गई हैं। रविवार को सभी एटीएम में ताला बंद रहा। कैश की किल्लत से लोगों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है।
बीते एक माह से बैंकों की शाखाओं में नकद की कमी चल रही है। एटीएम से भी जनता को राहत नहीं मिल रही है। खाताधारकों की सुविधा के लिए खुले ग्राहक सेवा केंद्रों पर भी सन्नाटा पसरा है। शाखा प्रबंधक स्टेट बैंक शिवनाथ कुमार का बताया कि बीच में कैश की समस्या जरूर थी, लेकिन अब दूर हो गई है। एटीएम बंद होने की जानकारी नहीं है।