संवाद न्यूज एजेंसी, अमेठी
Updated Sat, 12 Aug 2023 11:54 PM IST

प्रेमा देवी फाइल फोटो
अमेठी। भेटुआ चौराहे पर शुक्रवार की देर शाम सांड़ ने किराने की दुकान पर बैठी एक महिला पर हमला बोल दिया। सींग महिला की गर्दन में घुसने से महिला की मौके पर ही मौत हो गई।
अमेठी कोतवाली क्षेत्र के भेटुआ चौराहे के पास प्रेमा देवी (55) की किराने की दुकान है। शुक्रवार की रात करीब आठ बजे अपने दुकान पर बैठी थीं। तभी सांड़ ने उनकी दुकान में घुसकर प्रेमा देवी पर हमला बोल दिया। प्रेमा देवी को लेकर परिजन तुरंत सीएचसी पहुंचे। जहां चिकित्सकों ने प्रेमा देवी को मृत घोषित कर दिया। डॉक्टरों के मुताबिक सांड़ की सींग महिला के गर्दन के पास घुस गई थी। जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।