संवाद न्यूज एजेंसी, अमेठी

Updated Wed, 13 Sep 2023 10:26 PM IST

Seven more cattle with lumpy like symptoms found

मवेशी को टीका लगाती टीम

अमेठी। जिले में पिछले आठ दिनों में लंपी स्किन डिजीज लक्षण के 51 मामले सामने आए थे। बुधवार को सात और मामले आने पर इनकी संख्या 58 पहुंच गई है। जिसमें तीन मवेशियों के ठीक होने का पशु पालन विभाग दावा कर रहा है। अन्य मवेशियों को आइसोलेट कर इलाज किया जा रहा है। भेजे गए सैंपल की रिपोर्ट अभी न आने से मवेशियों में लंपी बीमारी होने की स्थिति स्पष्ट नहीं हो सकी है। छुट्टा मवेशियों को देखते हुए विभाग ने जिले की सीमाओं को सील कर दी है।

जिले में लंपी लक्षण के मवेशियों के मिलने का सिलसिला बंद नहीं हो रहा है। मंगलवार को इस पर विराम जरूर लगा और कोई भी केस सामने नहीं आया। बुधवार को तिलोई में छह व जगदीशपुर में एक लंपी जैसे लक्षण वाले मवेशी मिले। बुधवार को जिले भर में 13 टीमों की मदद से 49 सौ टीके लगाए गए। साथ ही एक लाख टीके भी शासन की ओर से प्राप्त हो चुके हैं। विभाग के पास पर्याप्त मात्रा में विभाग के पास टीका मौजूद है। लंपी बीमारी से बचाव को देखे हुए विभाग की तरफ से पूरी तैयारी कर ली गई है। वहीं पशु पालकों को बीमारी के खिलाफ जागरूक किया जा रहा है, और बचाव के तरीके भी बताए जा रहे हैं।

बरती जा रही निगरानी

उप मुख्य पशु चिकित्साधिकारी व नोडल सुधाकर सिंह ने बताया कि लंपी लक्षण वाले मवेशियों का आइसोलेट कर उपचार किया जा रहा है। अब तक तीन लंपी लक्षण वाले मवेशी ठीक हो चुके हैं। इसके साथ ही शासन से एक लाख वैक्सीन भी प्राप्त हो गई है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *