अमेठी। यातायात नियम तोड़ने वालों पर अब सीसीटीवी कैमरे से नजर रखी जाएगी। यातायात निदेशालय ने इसके लिए 10.83 लाख रुपये जारी किए हैं।
इससे सात जगहों पर सीसीटीवी कैमरे लगवाने के साथ ही यातायात विभाग सर्वर वर्कस्टेशन स्थापित करेगा। सीसीटीवी कैमरों को लगवाने के लिए यातायात पुलिस स्थलों का चिह्नांकन कर रही है।
एसपी द्वारा भेजे गए प्रस्ताव के बाद यातायात निदेशालय ने जिले में सात सीसीटीवी कैमरे लगवाने के लिए 10 लाख 83 हजार 760 रुपये मंजूर किए हैं।
इसमें 4 लाख 13 हजार 313 रुपये सर्वर वर्कस्टेशन स्थापित करने पर खर्च होंगे। जबकि सीसीटीवी कैमरों के लिए 6 लाख 70 हजार 448 रुपए स्वीकृत हुए हैं। एसपी डॉ. इलामारन जी ने बताया कि जिले के लिए 28 सीसीटीवी कैमरे प्रस्तावित हैं। यातायात निदेशालय से सात सीसीटीवी लगवाने के लिए पैसे जारी किए गए हैं। स्थल का चयन किया जा रहा है।
पहले ही लग चुके हैं 4627 सीसीटीवी कैमरे
आपेशन दृष्टि के तहत जनसहयोग से अब तक कस्बों में भीड़भाड़ वाले स्थानों, दुकानों, प्रतिष्ठानों व दुर्घटना वाले स्थलों पर कुल 4627 सीसीटीवी कैमरे लगवाए जा चुके हैं। इसके माध्यम से निगरानी की जा रही है।