Seven polling workers turned out to be infected

कोरोना की जांच करते हुए

संवाद न्यूज एजेंसी गौरीगंज (अमेठी)। निकाय चुनाव में लगे सात मतदान कार्मिक संक्रमित पाए गए। मंगलवार को जांच रिपोर्ट आने के बाद सभी को होम आइसोलेट कराते हुए निशुल्क दवा मुहैया कराई गई है।निकाय चुनाव संपन्न कराने के लिए मतदान के दिन बूथवार मतदान कार्मिकों की ड्यूटी लगाई गई है।

मतदान अधिकारी प्रथम के प्रशिक्षण के दिन 80 कर्मियों की सैंपलिंग कराई गई थी। इसमें से 20 कार्मिक संक्रमित मिले थे। सोमवार को सैंपलिंग से बचे 24 कार्मिकों की विकास भवन में सैंपलिंग कराई गई। मंगलवार को रिपोर्ट आई तो सात कार्मिक संक्रमित निकले। संक्रमित मिलने वालों में शाहगढ़, मुसाफिरखाना, गौरीगंज व अमेठी ब्लॉक के एक-एक तो विकास भवन के तीन कर्मचारी शामिल हैं।

रिपोर्ट मिलने के बाद सीएमओ डॉ. विमलेंदु शेखर ने संबंधित सीएचसी अधीक्षक को तत्काल उनके घरों पर स्वास्थ्य टीम भेजकर कोविड प्रोटोकॉल के तहत कार्रवाई करने का निर्देश दिए।

सीएमओ का निर्देश मिलते ही सीएचसी अधीक्षकों ने स्वास्थ्य कर्मी भेजकर संक्रमितों को होम आइसोलेट कराते हुए उन्हें निशुल्क दवा मुहैया कराई। सभी को संक्रमित से सामाजिक दूरी बनाए रखने को कहा। जिले में अब तक मिले संक्रमितों की संख्या 53 तो वर्तमान में एक्टिव मरीजों की संख्या 33 है।

आज गांव भेजी जाएगी आरआर टीम

सीएमओ डॉ. विमलेंदु शेखर ने कहा कि बुधवार को संबंधित ब्लॉक की रैपिड रिस्पांस टीम संक्रमितों के घर भेजी जाएगी। आरआर टीम संक्रमितों के संपर्क में आए लोगों को चिह्नित करने के साथ ही उनका सैंपल एकत्र करने का काम करेगी। इसके साथ ही आसपास के घरों का सर्वे कर बुखार पीड़ितों को सूचीबद्ध किया जाएगा।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *