
समाधान दिवस में शिकायतें सुनते जिलाधिकारी
अमेठी। साहब बार-बार शिकायत के बावजूद एक वर्ष से गांव में ट्रांसफार्मर नहीं लग पा रहा है। यह मामला तहसील मुसाफिखाना के गांव अढ़नपुर का है। जहां स्वीकृति के बावजूद ट्रांसफार्मर लगाने में विभाग उदासीन है। जिसके चलते मोहल्ले के लोग परेशान है।
जनसुनवाई के साथ ही आयोजित हो रहे संपूर्ण समाधान दिवस, समाधान दिवस फरियादियों के लिए सिर्फ कागजी कोरम पूरा करने तक साबित हो रहे हैं। शिकायतकर्ताओं को बार बार अफसरों के दफ्तरों का चक्कर काटना पड़ रहा है। शिकायत कर्ता निराश हो चुके है।
शनिवार को तहसील मुसाफिरखाना परिसर में एडीएम अजीत प्रताप सिंह की अगुवाई में संपूर्ण समाधान दिवस आयोजित हुआ। इस दौरान अढ़नपुर निवासी पवन कुमार सिंह ने बताया है कि 20 अगस्त 2022 को विद्युतीकरण में दोहरा मापदंड अपनाने और कुछ मोहल्लों को विद्युतीकरण योजना से वंचित रखने की शिकायत की थी।
पावर कार्पोरेशन के अवर अभियंता अतुल कुमार प्राक्कलन रिपोर्ट तैयार कर 26 अगस्त 2022 को खंड कार्यालय को भेजा है। आरोप है कि करीब एक वर्ष बीतने को है बावजूद इसके अब तक एक भी ट्रांसफार्मर नहीं लग पाया है। पीड़ित ने ट्रांसफार्मर को लगवाने के साथ ही अधूरे कार्य को पूर्ण कराए जाने की मांग उठाई है।
नहीं मिला समाधान
मुसाफिरखाना के शहाबगढ़ निवासी सूर्यलाल ने बताया कि गांव स्थित चकमार्ग पर गांव के कुछ लोगों द्वारा अवैध रूप से छप्पर रखकर अतिक्रमण किया गया है। ग्रामीणों का रास्ता बाधित हो रहा है। दस जून को समाधान दिवस में शिकायत की गई लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। आश्वासन मिला है लेकिन कार्रवाई होने के बाद ही भरोसा होगा।
सुविधा शुल्क दिया, फिर भी नहीं हुआ कार्य
मुसाफिरखाना के गांव मानशाहपुर निवासी बुजुर्ग सोमई ने बताया कि साहब हमने सुविधा शुल्क भी दे दिया लेकिन एक वर्ष हो गया अब तक काम नही हुआ। बताया कि एक वर्ष से वह हदबरारी कराए जाने को लेकर तहसील का चक्कर काट रहे हैं। राजस्व निरीक्षक और हलका लेखपाल हीलाहवाली करते हुए नवंबर माह में हदबरारी की पैमाइश तो कर दी लेकिन पत्थर नसब की कार्रवाई नहीं की। पीड़ित तहसील का चक्कर काट कर थक गया है। बुजुर्ग ने न्याय की गुहार लगाई है।
चरागाह की भूमि पर निर्माण की शिकायत
अमेठी तहसील के गांव बालीपुर डुहिया निवासी घनंजय प्रसाद तिवारी ने शिकायती पत्र देकर आरोप लगाया है कि गांव स्थित चरागाह की सुरक्षित भूमि पर अवैध निर्माण किया जा रहा है। शिकायत के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। पीड़ित ने सुरक्षित भूमि को खाली कराए जाने की मांग उठाई है।
337 शिकायतों में 29 का हुआ निस्तारण
अमेठी। तहसील गौरीगंज में डीएम राकेश कुमार मिश्र की अध्यक्षता में लगे संपूर्ण समाधान दिवस में 91 शिकायतें आई। इस दौरान मात्र एक शिकायत का मौके पर निस्तारण हो सका। तिलोई में आईं 54 शिकायतों के सापेक्ष दस, अमेठी में 130 शिकायतोंं के सापेक्ष 13 और मुसाफिरखाना में आईं 62 शिकायतों के सापेक्ष पांच का मौके पर निस्तारण कराया गया।