अमेठी। साहब! मैं कक्षा आठ की छात्रा हूं…पढ़ना चाहती हूं…चाचा चाची ने जबरन मेरा निकाह करवाया है…मुझे न्याय दिला दीजिए। पंद्रह वर्षीय एक नाबालिग अपना शिकायती पत्र लेकर रोते हुए परिजनों संग शनिवार को फुरसतगंज थाने पहुंची। पीड़िता ने बताया कि मां बाप बेहद गरीब हैं। इसका फायदा उठाकर चाचा चाची ने रायबरेली के नसीराबाद क्षेत्र के एक युवक से जबरन निकाह करवा दिया। वह युवक अपने बड़े भाई से पीड़िता का निकाह करवाने की तैयारी करने लगा। पीड़िता की खाला की शिकायत पर नसीराबाद पुलिस ने युवक के चंगुल से छुड़ाकर परिजनों के हवाले कर दिया। नसीराबाद पुलिस ने फुरसतगंज थाने में शिकायत करने की नसीहत दी। वह दो जिलों के बीच न्याय की आस में दौड़ लगा रही है। थाना समाधान दिवस पर मौजूद थानाध्यक्ष फुरसतगंज ने शिकायत को सुनकर न्याय का भरोसा दिया। कुछ इसी तरह शनिवार को थाने पर फरियादी शिकायतें लेकर पहुंचे।
फुरसतगंज में तीन शिकायतों में से एक का मौके पर निस्तारण हुआ। इस मौके पर राजस्व निरीक्षक अतहर खां, लेखपाल वीरेंद्र श्रीवास्तव, उपनिरीक्षक बीरेन्द्र पांडे व अन्य मौजूद रहे।
जगदीशपुर: क्षेत्रीय विधायक ने भी सुनी समस्याएं जगदीशपुर में कुल 14 शिकायतें आईं। जिसमें राजस्व संबंधी छ: मामलों का मौके पर निस्तारण हुआ। क्षेत्रीय विधायक सुरेश पासी ने भी समस्याओं को सुनकर अधिकारियों को निस्तारण का निर्देश दिया। प्रभारी एसडीएम मुसाफिरखाना रामकेवल त्रिपाठी, प्रभारी निरीक्षक राकेश सिंह व अन्य मौजूद रहे।
कमरौली: पांच में से तीन का मौके पर निस्तारण कमरौली थाना क्षेत्र से कुल पांच शिकायतें आईं। जिसमें से 4 राजस्व व एक पुलिस संबंधी प्रकरण रहा। इसमें से एक पुलिस व दो राजस्व संबंधी प्रकरणों का निस्तारण हुआ। सीओ मुसाफिरखाना गौरव सिंह व थानाध्यक्ष अभिनेष कुमार, कानूनगो व लेखपाल मौजूद रहे।
वहीं, एसपी डॉ. इलामारन जी ने मुसाफिरखाना व एएसपी हरेंद्र कुमार ने गौरीगंज कोतवाली में जनसमस्याएं सुनीं।
इनसेट अमेठी: 3 वर्ष से भटक रहा पीड़ित, फिर मिला आश्वासन
कोतवाली परिसर में आयोजित समाधान दिवस में मंघरपट्टी निवासी वासदेव मौर्य अपनी फरियाद लेकर पहुंचे। पीड़ित ने बताया कि सार्वजनिक नाली खड़ंजा पर तीन वर्षों से अतिक्रमण है। बीते 3 वर्ष से जनसुनवाई पोर्टल के साथ ही समाधान दिवस में कई बार शिकायत की है। बावजूद इसके समस्या का समाधान नहीं हुआ। पीड़ित ने न्याय की गुहार लगाई। एसडीएम प्रीति तिवारी, सीओ लल्लन सिंह, प्रभारी निरीक्षक अरुण द्विवेदी ने पीड़ित को समस्या के समाधान का आश्वासन दिया। शनिवार को कुल 20 शिकायतें आईं, जिसमें 10 का मौके पर निस्तारण किया गया।
भेजी गई टीम, सुनी गई समस्याएं संग्रामपुर में थानाध्यक्ष निर्मल सिंह की अध्यक्षता में लगे समाधान दिवस में 18 शिकायतों में दो का समाधान हुआ। वहीं, रामगंज थानाध्यक्ष पंकज द्विवेदी ने 8 शिकायतों में दो का मौके पर निस्तारण किया। थाना मुंशीगंज में नायब तहसीलदार व थानाध्यक्ष शिवाकांत पांडे ने कुल 10 शिकायतों में से 8 का मौके पर निस्तारण कराया। इन्हौना में एसडीएम फाल्गुनी सिंह व सीओ डॉ अजय सिंह ने शिकायतों की सुनवाई की।
इनसेट
राजस्व व पुलिस की संयुक्त टीम कराएगी निस्तारण
बाजार शुकुल में समाधान दिवस में 12 फरियादी अपनी शिकायत लेकर पहुंचे। इसमें नौ राजस्व व तीन पुलिस संबंधी मामले रहे। तीन शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण करा दिया गया। शेष प्रकरणों के लिए राजस्व व पुलिस की संयुक्त टीम गठित की गई । नायब तहसीलदार बलवीर सिंह ने बताया कि बाकी शिकायतों के लिए राजस्व व पुलिस की संयुक्त टीम गठित कर निस्तारण के लिए भेजा है। समाधान दिवस में थानाध्यक्ष तरुण कुमार पटेल के साथ समस्त क्षेत्रीय लेखपाल व कानूनगो उपस्थित रहे।