
समाधान दिवस में सुनवाई करते एसपी
अमेठी। जिले के सभी थानों में शनिवार को थाना समाधान दिवस आयोजित किया गया। इस दौरान अवैध कब्जे व भूमि विवाद की शिकायतें ज्यादा रहीं। इनके निस्तारण के लिए राजस्व व पुलिस की संयुक्त टीम गठित कर मौके पर भेजी गई। सात दिन में इन समस्याओं के निपटारे की रिपोर्ट देने को कहा गया है। गौरीगंज थाने में दोपहर करीब डेढ़ बजे एसपी डॉ. इलामारन जी के सामने पूरे अल्पी दुबे का पुरवा मजरे कौहार गांव निवासी कौशिल्या पेश हुई। कौशिल्या ने कहा कि साहब वर्ष 2020 में रास्ता छोड़कर निर्माण करने का समझौता हुआ। तय हुआ था कि कोई दरवाजा नहीं खोलेगा। अब कुछ जने पहले दरवाजा खोले, अब रास्ता मा निर्माण करत आहै, ऐसे में वह कइसे आई जाई। कोई नहीं सुनत है।
एसपी ने लेखपाल व पुलिस की संयुक्त टीम गठित कर जांच कर समझौता का पालन कराने को कहा। सकरावा गांव निवासी रामकरन ने पुश्तैनी जमीन पर कुछ लोगों के अतिक्रमण की शिकायत की। सुरानपुर गांव निवासी राकेश कुमार ने खाते की भूमि पर दूसरे के जबरन निर्माण करने की बात कहते हुए कार्रवाई की गुहार लगाई। गुदुनपुर निवासी रामराज ने कहा कि वह अपनी जमीन पर निर्माण कर रहे हैं, लेकिन कुछ लोग बनने नहीं दे रहे हैं। एसडीएम अभिनव कनौजिया व सीओ मयंक द्विवेदी ने समस्याओं की सुनवाई की।
पेड़ काट लिए और अब धमकी भी दे रहे
भादर। पीपरपुर थाने पर आयोजित थाना समाधान दिवस पर भेवई गांव निवासी बुजुर्ग रामनरेश जायसवाल ने कहा कि साहब हमारी आबादी की जमीन में लगे हरे भरे पेड़ों को गांव के दबंगों द्वारा काट लिया जा रहा है। जमीन पर कब्जा किया जा रहा है। इसके बाद गोली मारने की धमकी दी जा रही है। पिछली बार भी शिकायत की थी। कोई सुनवाई नहीं हुई। नायब तहसीलदार परशुराम ने निस्तारण कराए जाने का आश्वासन दिया। दिवस में नौ शिकायतें आई, जिसमें तीन का मौके पर निस्तारण किया गया। थानाध्यक्ष संदीप राय,कानूनगो लालमणि सहित राजस्वकर्मी मौजूद रहे । (संवाद)
तहसीलदार ने सुनी शिकायत कराया निस्तारण
शाहगढ़ (अमेठी)। मुंशीगंज में तहसीलदार गौरीगंज आशीष सिंह के नेतृत्व में थाना दिवस आयोजित हुआ। दिवस में भूमि तथा अन्य विवादों के सात मामले आये। चार मामले को निस्तारण करा दिया गया। इस अवसर एसएचओ अखंड देव मिश्रा, अतिरिक्त निरीक्षक पारस नाथ यादव, उपनिरीक्षक इंद्रेश, राजस्व निरीक्षक लालमणि पाण्डेय, मनीष सरोज आदि मौजूद रहे। वहीं, फुरसतगंज थाना प्रभारी अमरेंदर सिंह की अध्यक्षता में समाधान दिवस का आयोजन किया गया। दिवस में चार शिकायतों में से तीन का मौके पर निस्तारण किया गया। एक शिकायत के लिए टीम बनाकर रवाना की गई। (संवाद)