अमेठी/भादर। तहसील क्षेत्र के टीकरमाफी स्थित श्रीमत परमहंस आश्रम परिसर में शनिवार को द्वादश ज्योतिर्लिंग एवं सिंदूरी हनुमान जी की स्थापना हुई। कार्यक्रम में मौजूद अतिथियों एवं संयोजक ने वैदिक मंत्रोच्चार के बीच द्वादश ज्योतिर्लिंग पर एक साथ रुद्राभिषेक किया। अनुष्ठान में प्रयागराज उच्च न्यायालय के न्यायाधीश समेत अन्य अतिथि शामिल हुए।श्रीमत परमहंस आश्रम टीकरमाफी में स्वामी हरि चैतन्य ब्रह्मचारी महाराज के मार्गदर्शन में ब्लॉक भेटुआ के पूरे जीवधर निवासी एवं मुंबई के मशहूर कि अवधेश नारायण पांडेय की ओर से 2 वर्ष पूर्व परिसर में एक साथ 16 मंदिरों का निर्माण कराने के साथ ही प्राण प्रतिष्ठा कराई गई थी।

आश्रम परिसर में अवधेश नारायण पांडेय की ओर से द्वादश ज्योतिर्लिंग और सिंदूरी हनुमान जी की स्थापना कराई गई। शनिवार को वैदिक मंत्रोच्चार के बीच द्वादश ज्योतिर्लिंगों की प्राण प्रतिष्ठा हुई। स्वामी परम हंस आश्रम परिसर संपूर्ण भारत का वह ऐतिहासिक स्थान हो गया जहां एक ही परिसर में द्वादश ज्योतिर्लिंग की स्थापना हुई।

आश्रम परिसर में ही प्राण प्रतिष्ठित इच्छापूर्ति हनुमान जी के पास ही पूजन के लिए सिंदूरी हनुमान जी की भी मंत्रोच्चार के बीच प्राण प्रतिष्ठा हुई। मुख्य यजमान प्रयागराज उच्च न्यायालय के न्यायाधीश नीरज तिवारी ने स्वामी हरिचैतन्य ब्रह्मचारी, हर्ष चैतन्य ब्रह्मचारी व अवधेश नारायण पांडेय के साथ के ज्योतिर्लिंग स्थापना शिलापट्ट का अनावरण किया। यज्ञाचार्य डॉ. जयदेव त्रिपाठी, स्वामी प्रसाद त्रिपाठी, धर्मेंद्र मिश्रा, कट्टर स्वामी ने वैदिक मंत्रोच्चार के बीच मुख्य यजमान, स्वामी हरिचैतन्य ब्रह्मचारी व अवधेश नारायण पांडेय के साथ ही 12 यजमानों ने द्वादश ज्योतिर्लिंग पर एक साथ रुद्राभिषेक कराया। इससे पहले बजरंगबली की मूर्ति के सामने पूजन के लिए हनुमान जी की एक मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा की गई। रुद्राभिषेक समाप्त होने के बाद आयोजित भंडारे में श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया।

इस मौके पर एमएलसी शैलेंद्र प्रताप सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष राजेश अग्रहरि, डीडीसी जगन्नाथ पांडेय,पूर्व विधायक तेजभान सिंह,संतदेव सिंह, केसरी प्रताप सिंह,कमलेंद्र प्रताप सिंह,विजय किशोर तिवारी ,दिनेश सिंह, संतोष सिंह, वीरेंद्र सिंह, अखिलेश शुक्ल, विष्णु स्वरूप मिश्र, बिजेंद्र सिंह, सुभाष मिश्र, संजय सिंह सोनारी कला, बृजेश सिंह आदि श्रद्धालु मौजूद रहे।

इन्होंने किया रूद्राभिषेक

अमेठी। आश्रम परिसर घृणेश्वरनाथ, रामेश्वरनाथ, नागेश्वरनाथ, वैद्यनाथ नाथ, त्र्यंबकेश्वरनाथ, विश्वनाथनाथ, भीमाशंकर, केदारनाथ, ओंकारेश्वर, महाकालेश्वर, मल्लिकार्जुन, सोमनाथम की स्थापना हुई। न्यायमूर्ति नीरज तिवारी, स्वामी हरी चैतन्य ब्रह्मचारी जी महाराज, हर्ष चैतन्य ब्रह्मचारी, अवधेश नारायण पांडेय, उमा शंकर शुक्ल, संतोष सिंह, अखिलेश शुक्ल, अजय पांडेय, यज्ञ नारायण उपाध्याय, लल्लन पांडेय, राजेंद्र पांडेय, वीरेंद्र सिंह आदि ने रुद्राभिषेक किया।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *