
अस्पताल कर्मियों से बातचीत करते सीएमओ
तिलोई(अमेठी)। इन्हौना मार्ग पर स्थित जिला रेफरल अस्पताल में सोमवार की रात सीएमओ डॉ. अंशुमान सिंह अचानक पहुंच गए। अस्पताल में कर्मियों के साथ रात्रि पाली इमरजेंसी ड्यूटी की।
अस्पताल के संचालन के बाद से ही लगातार यहां तैनात चिकित्सकों के मनमाने रवैया की शिकायत स्थानीय लोगों की जा रही थी। शिकायत के बाद सीएमओ ने निरीक्षण किया।
अस्पताल सूत्रों के मुताबिक बताया कि स्वास्थ्य व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए प्रत्येक सोमवार और बृहस्पतिवार को अस्पताल में डॉक्टर व स्टाफ के साथ सीएमओ मौजूद होकर इमरजेंसी की ड्यूटी करेंगे। संवाद