अमेठी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शुक्रवार को अमेठी आ रहे हैं। गौरीगंज के कौहार मैदान में सांसद खेलकूद प्रतियोगिता का समापन करने के साथ करीब 500 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं की सौगात देंगे। मुख्यमंत्री के भ्रमण को देखते हुए मंगलवार को मंडलायुक्त अयोध्या गौरव दयाल और आईजी प्रवीण कुमार ने पहुंचकर अधिकारियों के साथ बैठक की। बाद में कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया।

केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री व अमेठी सांसद स्मृति ईरानी ने संसदीय क्षेत्र के युवाओं की प्रतिभा को निखारने के लिए प्रधानमंत्री के जन्मदिवस के अवसर पर सांसद खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ करवाया था। प्रतियोगिता का समापन समारोह 13 अक्तूबर को गौरीगंज के कौहार मैदान होगा। केंद्रीय मंत्री के साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी आ रहे हैं।

केंद्रीय मंत्री के निजी सचिव विजय गुप्ता ने बताया कि करीब 500 करोड़ से अधिक की लागत से स्थापित होने वाली विकास की परियोजनाओं का लोकार्पण-शिलान्यास होगा। समारोह में सांसद मनोज तिवारी, दिनेश लाल यादव निरहुआ, प्रभारी मंत्री गिरीश चंद्र यादव, स्वास्थ्य राज्य मंत्री मयंकेश्वर शरण सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष राजेश अग्रहरि, जगदीशपुर विधायक सुरेश पासी, सलोन विधायक अशोक कुमार सहित कई अन्य नामी खिलाड़ी व लोक कलाकार शामिल होंगे। डेढ़ लाख के करीब लोगों के आने की संभावना है। इसको लेकर विधानसभा स्तर पर तैयारी बैठक की गई।

इधर, सीएम के आगमन को लेकर मंगलवार को आयुक्त गौरव दयाल व आईजी प्रवीण कुमार ने जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र व पुलिस अधीक्षक डा. इलामारन जी. के साथ कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया। हेलीपैड, जनसभा स्थल, पार्किंग इत्यादि व्यवस्थाओं का जायजा लिया। संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

मुख्य विकास अधिकारी सान्या छाबड़ा, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व अर्पित गुप्ता, अपर पुलिस अधीक्षक हरेंद्र सिंह, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अंशुमान सिंह, अधिशासी अभियंता लोनिवि शैलेंद्र कुमार, अधीक्षण अभियंता विद्युत ललित कृष्णा, जिला विकास अधिकारी तेजभान सिंह, जिला पंचायत राज अधिकारी श्रीकांत यादव सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

अफसरों ने तैयार की रणनीति

कलेक्ट्रेट सभागार में डीएम राकेश कुमार मिश्र व पुलिस अधीक्षक डॉ. इलमारन जी ने संबंधित अधिकारियों एवं सांसद प्रतिनिधि विजय गुप्ता, जिलाध्यक्ष भाजपा राम प्रसाद मिश्र के साथ बैठक की।

परिवहन व्यवस्था के लिए एआरटीओ, पीने के पानी एवं मोबाइल टॉयलेट की व्यवस्था के लिए अधिशासी अधिकारियों, साफ सफाई की व्यवस्था के लिए जिला पंचायत राज अधिकारी एवं अधिशासी अधिकारियों, खान-पान की व्यवस्था के लिए जिला पूर्ति अधिकारी एवं खाद्य सुरक्षा अधिकारी, चिकित्सीय व्यवस्था के लिए मुख्य चिकित्सा अधिकारी एवं सुरक्षा व्यवस्था के लिए पुलिस विभाग को निर्देशित दिया।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *