संवाद न्यूज एजेंसी, अमेठी
Updated Mon, 16 Oct 2023 11:21 AM IST

उदघाटन के बाद कंट्रोल रूम देखते एसपी
अमेठी। चप्पे-चप्पे पर नजर रखने के लिए शहर में करीब 7 लाख की लागत से 64 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए है। जिसकी निगरानी कोतवाली परिसर में बने कंट्रोल रूम से होगी। पुलिस अधीक्षक ने रविवार की देर शाम कंट्रोल रूम का फीता काटकर उद्घाटन किया।
शहर एवं बाईपास पर अराजक तत्वों पर नजर रखने को लेकर पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर प्रभारी निरीक्षक अरुण द्विवेदी की ओर से पहल की गई है। प्रभारी निरीक्षक अरुण द्विवेदी ने बताया कि वर्तमान समय में शहर के तिराहों, चौराहों, बाईपास एवं अन्य स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगवाए गए हैं। कैमरे की नजर में बाईपास के कुछ स्थानों के साथ ही दुर्गा पूजा पंडाल, स्कूलों, इंस्टीट्यूट, गर्ल्स कोचिंग एवं अन्य स्थानों रहेंगे। कोतवाली परिसर में सीसीटीवी कैमरे की निगरानी को लेकर कंट्रोल रूम बनाया गया है।
रविवार को कंट्रोल रूम का उद्घाटन बतौर मुख्य अतिथि पुलिस अधीक्षक डॉ. इलमारन जी ने फीता काटकर उदघाटन किया। कहा कि सीसीटीवी कैमरे के माध्यम से जहां शहर के सभी क्षेत्र पर पुलिस की नजर होगी वही अराजक तत्व एवं अपराधियों पर भी नजर रखने में आसानी होगी। इस मौके पर एसडीएम प्रीति तिवारी व सीओ लल्लन सिंह समेत बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।