अमेठी। हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की होने वाली प्रायोगिक परीक्षा सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में 25 जनवरी से शुरू हो रही है। इसके लिए प्रधानाचार्यों को निर्देश दिए गए हैं।
जिले में संचालित 36 राजकीय, 25 एडेड व 180 वित्त विहीन स्कूल में हाईस्कूल में 14528 बालक व 13599 बालिका समेत 28127 परीक्षार्थी बोर्ड परीक्षा के लिए पंजीकृत है। इसी तरह इंटरमीडिएट में 10609 बालक व 10344 बालिका समेत 20953 परीक्षार्थी पंजीकृत है। इनकी प्रायोगिक परीक्षा 25 जनवरी से एक फरवरी के बीच कराई जाएंगी। परीक्षा सीसीटीवी की निगरानी में कराए जाने की तैयारी है।
प्रधानाचार्यों को निर्देश दिए हैं कि परीक्षा के बाद पूरी रिकॉर्डिंग सुरक्षित रखें, ताकि जरूरत पड़ने पर उसको देखा जा सके। हाईस्कूल की विद्यालय स्तर पर आयोजित होने वाली प्रोजेक्ट आधारित परीक्षा के अंक एवं नैतिक, योग, खेल एवं शारीरिक शिक्षा का ग्रेड व इंटरमीडिएट की नैतिक, योग, खेल एवं शारीरिक शिक्षा के प्राप्तांक विद्यालयों के प्रधानाचार्यों के माध्यम से परिषद की वेबसाइट पर ऑनलाइन अपलोड किया जाएगा।
इंटरमीडिएट की प्रायोगिक परीक्षाएं
25 जनवरी से एक फरवरी तक आयोजित की जाएंगी। प्रायोगिक परीक्षाएं सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में कराई जाएंगी। जिसकी संपूर्ण रिकार्डिंग डीवीआर में सुरक्षित रखनी होगी। इसके निर्देश सभी माध्यमिक विद्यालयों के प्रधानाचार्यों को दे दिए गए हैं।
– रीता सिंह, जिला विद्यालय निरीक्षक