अमेठी। दो दिन से लापता एक युवक का शव संग्रामपुर के कालिकन धाम स्थित सूर्यकुंड सगरा में बुधवार सुबह उतराता मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव निकलवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
सरैया मोहन गांव निवासी सतीश मिश्रा शहर के हरदेव नगर मजरे खेरौना में रहते हैं। उनका 28 वर्षीय बेटा अभिषेक मिश्र सोमवार सुबह दूध लेने निकला था। फिर नहीं लौटा। घरवालों ने काफी खोजबीन की लेकिन, कहीं अभिषेक का पता नहीं चल सका।
मंगलवार को अभिषेक के लापता होने की तहरीर घरवालों ने कोतवाली में दी थी। इस बीच बुधवार सुबह करीब 7:30 बजे संग्रामपुर कालिकन धाम स्थित सूर्यकुंड सगरा में एक शव पानी पर उतराता मिला। देखते ही देखते भीड़ जमा हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस शव पानी से बाहर निकाला। उसकी पहचान अभिषेक के तौर पर हुई है।
मृतक की मां लीलावती समेत अन्य सदस्यों का रो-रो कर बुरा हाल है। मृतक की पत्नी रुचि और 4 वर्षीय पुत्री रूही गमजदा हैं। प्रभारी निरीक्षक श्रीराम ने बताया कि अभी कोई तहरीर नहीं मिली है। (संवाद)