संवाद न्यूज एजेंसी, अमेठी
Updated Sat, 23 Sep 2023 12:32 AM IST
जायस (अमेठी)। सेना में भर्ती के नाम पर पहले 15.40 लाख रुपये लेने के बाद फर्जी नियुक्ति पत्र थमा दिया। इस नियुक्ति पत्र पर कार्यभार ग्रहण करने युवक पहुंचा तब ठगी का खुलासा हुआ। इस मामले में दो लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।
स्थानीय थाने के बेलवा हसनपुर गांव निवासी शाहिद को नौकरी की तलाश थी। मोहनगंज थाने गंगागढ़ निवासी जावेद ने उसे सेना में नौकरी दिलाने का भरोसा दिलाया। इसके बाद वह कोलकाता गए। वहां पर बिहार प्रांत के सहवाज से मुलाकात कराई। दोनों ने सेना में जल्द नौकरी दिलाने का झांसा देते हुए 15 लाख 40 रुपये की डिमांड की। लोगों पर भरोसा करते हुए शाहिद ने जानकारी अपने बड़े भाई इकबाल को दी।
नौकरी की लालसा में जावेद की बात पर पांच अलग-अलग नंबरों पर ऑनलाइन पैसा दिया। दोनों ने शाहिद को फर्जी नियुक्ति पत्र व पहचान पत्र दे दिया और ज्वाइनिंग के लिए कोलकाता भेज दिया। शाहिद जब वहां पहुंचा तब पता चला कि यह तो फर्जी है।
इसके बाद बड़े भाई इकबाल को आपबीती बताई। एसओ देवेंद्र सिंह ने बताया कि इकबाल की तहरीर पर जावेद व सहवाज के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया हैे। आरोपियों की तलाश के लिए पुलिस टीम लगाई गई है।