संवाद न्यूज एजेंसी, अमेठी
Updated Thu, 02 Nov 2023 12:32 AM IST

पुल का शिलान्यास करते जिला पंचायत अध्यक्ष
भादर (अमेठी)। ब्लॉक भादर के ग्राम पंचायत सोनारी स्थित नहर पर 17.66 लाख रुपए की लागत से पुल का निर्माण होगा। बुधवार को जिला पंचायत अध्यक्ष राजेश अग्रहरि ने नामित कार्यदायी संस्था के अफसरों की मौजूदगी में शिलान्यास किया।ब्लाॅक भादर की ग्राम पंचायत सोनारी से नहर निकली हुई है। ग्रामीणों को नहर उस पार जाने के लिए करीब तीन किलोमीटर से अधिक दूरी तय कर आवागमन करना पड़ता था।
स्थानीय लोगों की मांग पर गांव स्थित नहर पर पुल का निर्माण होगा। निर्माण कार्य पूरा होने के बाद ग्रामीणों को सुविधा मिलेगी। बुधवार को जिला पंचायत अध्यक्ष राजेश कुमार अग्रहरि ने सिंचाई विभाग प्रतापगढ़ के अफसरों की मौजूदगी नहर पुल का शिलान्यास किया।
जिला पंचायत अध्यक्ष ने बताया कि नहर पर पुल निर्माण के बाद स्थानीय ग्रामीण एवं 10000 की आबादी को सुविधा मिलेगी। बताया कि 17.66 लाख रुपये से प्रतापगढ़ सिंचाई विभाग की ओर से पुल का निर्माण किया जाएगा। एक माह में नहर पुल निर्माण का कार्य पूरा होने की उम्मीद है। इस मौके पर उमाशंकर तिवारी, अपर मुख्य अधिकारी नरेंद्र बहादुर, सीताराम जायसवाल व सिंचाई विभाग प्रतापगढ़ अफसर मौजूद रहे।