सिंहपुर(अमेठी)। शिवरतनगंज थाना के जगतपुर गांव निवासी एक युवक पर कोटेदारों के खिलाफ सोशल मीडिया पर अमर्यादित पोस्ट की शिकायत पुलिस से की गई है।
उचित दर विक्रेता संघ तिलोई के अध्यक्ष आनंद कुमार मिश्र ने रविवार को थाने पर दी गई तहरीर देकर फेसबुक पर तीन दिन पूर्व एक युवक पर कोटेदारों के विरुद्ध अमर्यादित पोस्ट करने का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की। शिकायत के दौरान सतीश कुमार,अमित कुमार,शशि कुमार ,सुनील,अवधेश कुमार,श्रीश कुमार गुप्ता,शनि सिंह समेत कई कोटेदार मौजूद रहे। बाद में कोटेदारों ने अपनी शिकायत वापस ले ली।
एसओ तनुज पाल ने बताया कि कोटेदारों की शिकायत पर जब केस लिखने का निर्देश दिया गया तो कोटेदार केस दर्ज कराने से मुकर गए। ऐसे मेें केस दर्ज नहीं किया गया। फिलहाल प्रकरण की जांच की जा रही है। जांच के बाद नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।