संवाद न्यूज एजेंसी, अमेठी

Updated Thu, 31 Aug 2023 12:01 AM IST

अमेठी। केंद्रीय मंत्री व सांसद स्मृति इरानी की मां पर सोशल मीडिया पर की अभद्र टिप्पणी को लेकर भाजपा कार्यकर्ता आक्रोशित हैं। बुधवार को कार्यकर्ताओं ने संग्रामपुर थाने में तहरीर देकर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग किया है। ब्लॉक संग्रामपुर के भाजपा मंडल कार्यकर्ता राम सिंह, रामेंद्रनाथ पांडेय, कृष्ण प्रताप सिंह, चंकी पांडेय, मनोज मिश्र आदि ने संग्रामपुर थाने में तहरीर देकर बताया है कि सोशल मीडिया के माध्यम से फेसबुक अकाउंट पर एक आपत्तिजनक पोस्ट की गई है। पोस्ट में सांसद व केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी पर अभद्र टिप्पणी करते हुए उनकी मां के प्रति अभद्र शब्दों का प्रयोग किया गया है। कार्यकर्ताओं ने थानाध्यक्ष से केस दर्ज कर आरोपी की विरुद्ध कार्रवाई की मांग की है। प्रभारी निरीक्षक श्री राम ने बताया कि तहरीर मिली है। केस दर्ज कर आरोपियों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *