अमेठी। जिले के 289 निजी स्कूलों के 305 वाहनों के कागज अधूरे हैं। किसी के परमिट पूरा नहीं है तो किसी में अन्य कमियां। परिवहन विभाग ने स्कूलों को कई बार नोटिस दी लेकिन, सुधार नहीं हो रहा है। अब स्कूलों को अंतिम नोटिस भेजी गई है। एक सप्ताह में कागज सही न कराने पर संबंधित वाहन का पंजीकरण निलंबित करने की चेतावनी दी है।
एआरटीओ कार्यालय ने स्कूली वाहनों के अभिलेखों की जांच की। जांच पड़ताल में 289 स्कूलों के 305 वाहनों के अभिलेख अधूरे मिले। किसी की परमिट का कागज अधूरा मिला तो किसी का नवीनीकरण नहीं मिला। स्वस्थता प्रमाण पत्र भी पूरा नहीं हुआ।
परिवहन विभाग ने इन स्कूलों को अंतिम नोटिस देते हुए कहा कि प्रकरण स्कूली बच्चों के जीवन से जुड़ा हुआ है। एक सप्ताह में वाहनों के सभी प्रपत्र पूर्ण करने को कहा गया है। ऐसा न होने पर वाहनों का रजिस्ट्रेशन निलंबित करने की चेतावनी दी गई है। एआरटीओ प्रशासन सर्वेश सिंह ने बताया कि स्कूली वाहनों को बिना मानकों के नहीं चलने दिया जाएगा। 305 स्कूली वाहनों का फिटनेस नहीं हुआ है। इनकाे सात दिन का अंतिम मौका दिया गया है।
प्रवर्तन दल को उपलब्ध कराई सूची
बिना प्रपत्र पूर्ण संचालित 305 स्कूली वाहनों के नंबरों की सूचना प्रवर्तन दल की टीमों को उपलब्ध करा दी गई है। अगर यह अनफिट वाहन संचालित मिले तो उन्हें तत्काल सीज करते हुए स्कूल के प्रबंधकों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई जाएगी। ऐसे स्कूल संचालक जिनके वाहन चलने की स्थिति में नहीं हैं या नहीं चलवाना चाहते हैं। वह वाहन सरेंडर कर प्रार्थना पत्र दे सकते हैं।