अमेठी। तहसील क्षेत्र के गांव तारापुर स्थित केपीएस स्कूल की वैन का रेडिएटर बुधवार को अचानक फट गया। जिससे वैन में सवार 10 बच्चे झुलस गए। स्थानीय लोगों एवं स्कूल प्रशासन की ओर से आनन-फानन में बच्चों को निजी अस्पताल व सीएससी में भर्ती कराया गया।

गांव तारापुर में केपीएस विद्यालय का संचालन होता है। बुधवार सुबह विद्यालय में लगी प्राइवेट स्कूल की वैन शुकुलपुर और ठेंगहा गांव से बच्चों को लाने गई थी। करीब 8:30 बजे ठेंगहा गांव निवासी सूरज सिंह के घर के समीप बच्चों को बिठाकर वैन जैसे ही आगे बढ़ी, उसका रेडिएटर फट गया। रेडिएटर का गर्म पानी बच्चों के हाथ व पैर पर पड़ने से झुलस गए। बच्चों के शोर मचाने पर लोग दौड़े और बाहर निकाला। वाहन में करीब 17 बच्चे सवार थे। इसमें 10 बच्चे मामूली रूप से झुलस गए।

घटना में झुलसे बच्चों में ठेंगहा गांव निवासी अरुण सिंह की कक्षा चार में पढ़ रही पुत्री सोनाक्षी सिंह, कक्षा दो की छात्रा आकृति पुत्री आशीष तिवारी, कक्षा तीन का छात्र शौर्य सिंह पुत्र सत्येंद्र सिंह, कक्षा एक का छात्र राम प्रताप पुत्र गंगाबक्स सिंह, कक्षा दो की छात्रा सूर्यांशी पुत्री सूर्य प्रकाश सिंह, शुकुलपुर गांव निवासी कक्षा एक की छात्रा रूही गुप्ता पुत्री मंजेश, कक्षा तीन का छात्र आकर्ष तिवारी पुत्र आलोक तिवारी, कक्षा आठ की छात्रा आकृति तिवारी पुत्री अजय तिवारी व वर्तिका शुक्ला पुत्री अनिल शुक्ल, कक्षा तीन की छात्रा आरोही तिवारी पुत्री अखिलेश तिवारी शामिल रहे। स्थानीय लोगों ने बच्चों को वैन से बाहर निकालाकर आग बुझाई गई। अभिभावक एवं स्कूल प्रशासन की मदद से बच्चों को निजी अस्पताल व सरकारी अस्पताल में ले जाया गया। जहां बच्चों का उपचार किया गया। स्थानीय पुलिस दमकल के साथ मौके पर पहुंची।

अभिभावकों का विद्यालय प्रबंधन पर आरोप

अभिभावक आशीष तिवारी ने कहा कि पहले भी ऐसी घटना हो चुकी है। शिकायत नवंबर माह में की गई लेकिन सुधार नहीं हुआ। बताया कि बेटी द्वारा घर में बताया गया कि चालक हाथ छोड़कर गाड़ी चलाता है। नशे में भी रहता है और बीड़ी भी पीता रहता है। अभी हाल में ही वैन दुर्घटनाग्रस्त होने से बची थी। अभिभावक राजेंद्र सिंह ने बताया कि धुआं निकलना शुरू हुआ तो बच्चों ने शोर मचाया लेकिन चालक द्वारा वाहन नहीं रोकने के चलते यह बड़ा हादसा हुआ। अजय तिवारी ने आरोप लगाया कि चार माह पहले भी वाहन से धुंआ निकल रहा था। शिकायत की गई फिर भी वाहन को सही नहीं कराया गया। गांव निवासी जयप्रकाश मिश्र, कमल देव मिश्र, राहुल आदि का आरोप है कि रिजेक्ट हो चुके प्राइवेट पुराने वाहनों से बच्चों को ले जाते हैं, सुरक्षा के कोई इंतजाम नहीं है। शिकायत के बावजूद विद्यालय प्रशासन बेहद उदासीन है। वैन में आग से बचाव का कोई इंतजाम नहीं है।

प्रबंधक ने दी सफाई

विद्यालय प्रबंधक राघवेंद्र सिंह ने कहा कि वैन का रेडिएटर फटने से हादसा हुआ है। कुछ बच्चों के ऊपर गर्म पानी पड़ने से फफोले पड़ गए हैं। कहा कि चालक के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी।

सीओ ने कहा होगी कार्रवाईसीओ लल्लन सिंह ने कहा कि स्कूली वैन का रेडिएटर फटने से धुआं उठा है और उसमें कई बच्चे झुलस गए हैं। कहा कि गाड़ी पुरानी है जांच कराकर कार्रवाई की जाएगी।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *