Smriti took up the responsibility of Siddhaan's treatment, got Harsh a house

बच्चे को गोद में लेकर परिजनों से बात करतीं स्मृति।

अमेठी। गौरीगंज स्थित नगर पालिका परिषद कार्यालय का उदघाटन करने के बाद केंद्रीय मंत्री व सांसद स्मृति ईरानी के अंदर पहुंचते ही गौरीगंज के सुनील कुमार अपने एक वर्ष के बेटे सिद्धांस को लेकर पहुंच गए। बेटे को देखकर केंद्रीय मंत्री ने उसे अपनी गोद में ले लिया।

बच्चे के पिता सुनील ने बताया कि बेटा ह्दय रोग से ग्रसित है। मुंबई में इलाज करा रहा हूं लेकिन आपकी मदद की जरूरत है। यह सुनकर स्मृति ने कहा कि परेशान न हो, आप परिवार सहित बेटे को लेकर दिल्ली आ जाओ, हम पूरा इलाज कराएंगे। उन्होंने पालिकाध्यक्ष रश्मि सिंह से कहा कि इस परिवार को दिल्ली भिजवाने की व्यवस्था कराइए, आगे इलाज का पूरा खर्च हम करेंगे।

इसके बाद गौरीगंज के हर्ष अग्रहरि दिव्यांग हैं। उनके पिता रामनरायण उसे गोद में लेकर पहुंचे। कहा कि वह गरीब है। क्या करें, कुछ समझ में नहीं आ रहा है। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि कब तक पिता बेटे को गोद में लेकर घूमेगा। मौजूद अफसरों से कहा कि इसकी पूरी व्यवस्था कराइए।

शहर को बनाइए आदर्श- स्मृति

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने गौरीगंज नगर पालिका परिषद के कार्यालय का वैदिक मंत्रोच्चार के बीच उद्घाटन किया। उन्होंने पौधरोपण भी किया। इसके साथ ही पालिकाध्यक्ष रश्मि सिंह से जानकारी ली। कहा कि शहर को आदर्श शहर बनाइए। जिला मुख्यालय है, इसे हर तरह से विकास की दौड़ में संतृप्त करिए। केंद्रीय मंत्री ने सभासदों को शहर के विकास में जुटने का आह्वान किया। केंद्रीय मंत्री से डीएम राकेश कुमार मिश्र व एसपी डॉ. इलामारन जी ने भी मुलाकात की।

यह रहे मौजूद

इस मौके पर जिलाध्यक्ष दुर्गेश त्रिपाठी, जिला पंचायत अध्यक्ष राजेश अग्रहरि, जगदीशपुर विधायक सुरेश पासी, एमएलसी शैलेंद्र सिंह, केंद्रीय मंत्री के निजी सचिव विजय गुप्ता, पूर्व विधायक तेजभान सिंह, चंद्र प्रकाश मिश्र मटियारी, विजय किशोर तिवारी, केशव सिंह, उमाशंकर पांडेय, राम प्रसाद मिश्र, दीपक सिंह, उदय प्रताप सिंह, पूरन सिंह आदि मौजूद थे।

एसडीएम को शिकायत निपटाने के दिए निर्देश

जगदीशपुर। स्मृति ईरानी से स्थानीय औद्योगिक क्षेत्र के गेस्ट हाउस स्थित सभागार में पार्टी कार्यकर्ताओं ने मुलाकात की। थौरी निवासी राज नाथ मिश्र ने बताया कि कोमल आइस प्लांट के नाम से एक फैक्ट्री लगा रखी है। सभी अभिलेख पूरे हैं, फिर भी कुछ लोगों की शिकायत पर रोक लगा दी गई है। एसडीएम को मामले की जांच करके कार्रवाई करने को कहा। इसके अतिरिक्त बेनीपुर बलदेव के ग्रामीणों ने बिजली समस्या का मुद्दा उठाते हुए एक और ट्रांसफार्मर की मांग की।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *