संवाद न्यूज एजेंसी, अमेठी
Updated Sat, 07 Oct 2023 12:14 AM IST
अमेठी। खुले में शौच मुक्त गांव बनाने में लापरवाही करने वालों पर शिकंजा कस गया है। 26 ग्राम प्रधान व सचिवों को नोटिस जारी कर काम पूरा कराने के निर्देश दिए गए हैं। इसके बाद भी लापरवाही मिलने पर धन की वसूली की चेतावनी दी गई है। वर्ष 2022-23 के तहत स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के तहत गांवों को खुले में शौच मुक्त बनाने की कार्रवाई की जा रही है। काम पूरा न होने पर दोबारा 30 सितंबर तक कार्य पूर्ण कराने का अवसर ग्राम पंचायतों को दिया गया। डीपीआरओ श्रीकांत यादव ने ओडीएफ माडल गांवों के सचिवों के साथ समीक्षा बैठक की। इसमें 26 ग्राम पंचायतों में काम में लापरवाही मिली। इन गांवों के प्रधान व सचिव को नोटिस जारी कर जल्द काम पूरा कराने के आदेश दिए गए हैं। तय समय में काम पूरा न कराने पर धन के वसूली की चेतावनी दी है।