संवाद न्यूज एजेंसी, अमेठी
Updated Sun, 21 May 2023 12:09 AM IST
अमेठी। एक मजदूर पर मकान निर्माण के लिए नींव की खोदाई करते समय मिली स्वर्ण मुहरें चोरी कर दुकान पर बेचने का आरोप है। शिकायत पर पुलिस ने कार्रवाई नहीं की तो पीड़ित ने उच्चाधिकारियों से मिलकर शिकायत की है।
थाना क्षेत्र संग्रामपुर के गांव शंकरपुर मजरे सरैया कनू निवासी प्रेमचंद्र ने शिकायती पत्र देकर आरोप लगाया है कि पैतृक मकान गिरने के बाद नये भवन का निर्माण करवा रहे हैं। भवन निर्माण के लिए नींव की खोदाई करते समय बीती एक मई को कुछ स्वर्ण मुहरें मिलीं। आरोप है कि उक्त मजदूर मुहरें लेकर फरार हो गया। प्रेमचंद्र ने शिकायत थाने में की, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। पीड़ित के अनुसार, आरोपी मजदूर के भाई ने अमेठी के सर्राफ को मुहरें बेची हैं। खरीद-फरोख्त की रिकॉर्डिंग भी उसके पास मौजूद है। पीड़ित ने जांच कराकर कार्रवाई की मांग की है। सीओ लल्लन सिंह ने बताया कि मामला संज्ञान में है। जांच कर कार्रवाई की जाएगी।