Roaring for rights, day-long demonstration

प्रदर्शन करते लोग।

अमेठी। उमस व गर्मी के बीच बुधवार का दिन विरोध प्रदर्शन के नाम रहा। हर ओर हक की आवाज गूंजी। किसी ने चिटफंड कंपनियों में जमा धन की वापसी को लेकर आवाज बुलंद की तो किसी ने जनसमस्याओं को लेकर आवाज बुलंद की। कलेक्ट्रेट में जुलूस निकालकर प्रदर्शन करके अधिकारियों को ज्ञापन सौंपा गया। इसे देखते हुए प्रशासन ने सुरक्षा के प्रबंध किए थे। पेश है रिपोर्ट-

प्रदर्शन एक-

डूबी रकम दिलाने की मांग को लेकर सड़क पर उतरे

ठगी पीड़ित जमाकर्ता परिवार ने बुधवार को गौरीगंज में सड़क पर उतरकर प्रदर्शन किया। संघ के जिलाध्यक्ष राकेश कुमार कश्यप ने कहा कि विभिन्न चिटफंड कंपनियों ने लोगों को लुभावने वादे दिखाकर करोड़ों की रकम डकार ली। पैसा जमा करने वाले दर-दर भटक रहे हैं। ज्ञापन में डूबी रकम वापस दिलाने व ठग बेईमानों को मृत्युदंड देने की मांग की गई है। मांगों से संबंधित ज्ञापन एएसडीएम को सौंपा। इस मौके पर लालजी विश्वकर्मा, सूरज कश्यप, सुरेश कुमार, राम बहादुर वर्मा, राम किशोर, राम आसरे आदि मौजूद थे।

प्रदर्शन दो-

स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिजनों ने किया प्रदर्शन

स्वतंत्रता संग्राम सेनानी उत्तराधिकारी परिवार समिति के पदाधिकारियों ने ब्लॉक में शहीद स्मारक पर एकत्र हुए। यहां से जुलूस निकालकर कलेक्ट्रेट तक प्रदर्शन किया। प्रदर्शन में जिला मुख्यालय में स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों की प्रतिमा स्थापित करने, सेनानियों के परिवार के साथ मासिक बैठक करने, सेनानियों के परिवार का आयुष्मान कार्ड बनवाने, सेनानियों के गांव में प्रतिमा लगाने की मांग की गई। मांगों से संबंधित ज्ञापन डीएम राकेश कुमार मिश्र को दिया गया। ज्ञापन देने वालों में अध्यक्ष अशोक कुमार द्विवेदी, ठाकुर राजेश सिंह व परमानंद मिश्र सहित अन्य मौजूद थे।

प्रदर्शन तीन- समस्याओं को लेकर किसानों ने दिया धरना

संयुक्त किसान मोर्चा के तत्वावधान में किसान कलेक्ट्रेट परिसर में एकत्र हुए। किसानों ने एमएसपी को लेकर किसानों को शामिल करके नए सिरे से समिति बनाने, ऋण मुक्ति योजना लागू करने, प्रत्येक ग्रामीण परिवार को 300 यूनिट बिजली मुफ्त देने की मांग की गई। साथ ही स्थानीय स्तर पर सड़कों के जर्जर गड्ढों की मरम्मत, राशन की दुकानों पर घटतौली बंद करने, बिजली आपूर्ति सही करने की मांग की गई। ज्ञापन देने वालों में शिव कुमार पांडेय, गया प्रसाद, राकेश कुमार व राम लखन सहित अन्य मौजूद थे।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *