कर्मचारियों ने शुरू किया दो दिवसीय धरना-प्रदर्शन, अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
संवाद न्यूज एजेंसी
गौरीगंज (अमेठी)। चार सूत्री मांगों को लेकर सोमवार को बड़ौदा ग्रामीण बैंक के कर्मचारी हड़ताल पर चले गए। इससे जिले में संचालित बैंक की 58 शाखाओं पर कामकाज ठप रहा। कर्मचारी नेताओं ने कहा है कि अगर उनकी मांगों पर सरकार ने सकारात्मक निर्णय नहीं लिया तो बेमियादी हड़ताल की जाएगी। कर्मचारी नेताओं ने दो सौ करोड़ का लेनदेन प्रभावित होने का दावा किया है जबकि एलडीएम ने दस करोड़ का कारोबार प्रभावित होने की बात कही है।
बड़ौदा यूपी बैंक ऑफिसर्स एसोसिएशन व इंप्लाइज यूनियन के आह्वान पर बैंक यूनियन अध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह के नेतृत्व में क्षेत्रीय कार्यालय गौरीगंज पर बैंक कर्मचारियों ने धरना-प्रदर्शन किया। बैंक यूनियन के नेताओं ने मैनेजमेंट से नई भर्ती शुरू करने, बैंक ऑफ बड़ौदा से प्रतिनियुक्ति पर आए अधिकारियों को वापस करने, वेतन भत्ता प्रायोजक बैंक के बराबर देने व बैंक कर्मियों को अन्य राज्यों में भवन निर्माण के लिए लोन दिए जाने की मांग की। मांग पूरी न होने पर जुलाई माह में अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने की चेतावनी मैनेजमेंट प्रशासन को दी है। धरने में ऑफिसर्स एसोसिएशन के महामंत्री नीलेश यादव व पंकज सिंह समेत तमाम कर्मचारी शामिल रहे।
संघ के अध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह का दावा है कि जिले की 58 शाखाओं में पूरी तरह से कामकाज ठप रहा। हड़ताल के कारण करीब दो सौ करोड़ का कारोबार प्रभावित हुआ है। वहीं, एलडीएम विमल गुप्ता का कहना है कि हड़ताल से दस करोड़ का कारोबार प्रभावित हुआ है।
अब बाद में निकालेंगे पैसा
अन्नी बैजल के पंकज अपने बाबा के साथ रकम निकालने आए थे। कर्मचारियों की हड़ताल के कारण वह वापस हो रहे थे। पूछा गया तो बोले कि बाद में निकालेंगे। अखिलेश का कहना था कि पहले से पता होता तो नहीं आते।