सिंहपुर(अमेठी)। एसडीएम कोर्ट से हदबरारी का आदेश होने के बावजूद पैमाइश के लिए सात हजार रुपये सुविधा शुल्क की मांग करने का आरोप राजस्व कर्मियों पर किसान ने लगाया है। पूरे मामले की शिकायत मुख्यमंत्री हेल्पलाइन पर करते हुए कार्रवाई की मांग की गई है।
पूरे ठकुराइन मजरे पंहौंना गांव निवासी किसान रामसेवक ने सोमवार को मुख्यमंत्री हेल्पलाइन नंबर के साथ अफसरों को शिकायती पत्र दिया है। कहा है कि दो माह पूर्व एसडीएम कोर्ट में दाखिल वाद में उसकी जमीन की हदबरारी व मेड़बंदी करवाने का आदेश हुआ था। जिसकी नपाई की जिम्मेवारी राजस्व कर्मियों को सौंपी गई थी। आरोप लगाया कि अब उससे सात हजार रुपये सुविधा शुल्क की डिमांड की जा रही है। किसान ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर करते हुए कार्रवाई की मांग की है। नायब तहसीलदार अमीषा यादव ने बताया कि किसान को कब्जा दिलवा दिया गया है। वह फर्जी आरोप लगा रहा है। (संवाद)