Tricolor will be hoisted on every house, soil will be collected from every village

बैठक करते डीएम

गौरीगंज (अमेठी)। आजादी के अमृत महोत्सव समापन समारोह के तहत जिले में गांव से लेकर शहर तक मेरी माटी-मेरा देश एवं हर घर तिरंगा कार्यक्रम आयोजित होगा। गांव से मिट्टी एकत्र कर कलश के लिए दिल्ली भेजी जाएगी। इसके लिए अफसरों को जिम्मेदारी दे दी गई है। 13 से 15 अगस्त तक हर घर तिरंगा कार्यक्रम होगा। शनिवार को डीएम राकेश कुमार मिश्र की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक हुई। डीएम ने कहा कि सभी सरकारी/गैर सरकारी संस्थानों, व्यावसायिक एवं वाणिज्यिक प्रतिष्ठानों, शैक्षणिक संस्थानों, सार्वजनिक क्षेत्र के प्रतिष्ठानों, रेस्टोरेंट, शॉपिंग कंपलेक्स, टोल प्लाजा, पुलिस चौकी/थाना समेत प्रत्येक घरों में अनिवार्य रूप से तिरंगा फहराया जाएगा।

हर घर व प्रतिष्ठान में तिरंगा फहराया जा सके, इसके लिए झंडे की उपलब्धता सुनिश्चित करते हुए लोगों को जागरूक करें। 9 से 15 अगस्त तक अमृत कलश में हर गांव-हर शहर की मिट्टी होगी। यह कलश गांव से ग्राम पंचायत फिर क्षेत्र पंचायत होते हुए जिला मुख्यालय पर एकत्रित किया जाएगा। सभी नगरीय निकायों के कलश जिला मुख्यालय पर एकत्रित किए जाएंगे।

जिला मुख्यालय से लखनऊ के बाद दिल्ली में स्थित कर्तव्य पथ पर पूरे देश से आये अमृत कलश के साथ शामिल होंगे। डीएम ने कहा कि अमृत कलश देश की पावन मिट्टी से पूरित हैं, इसका सम्मान हो, अमृत कलश यात्रा भव्य हो, जगह-जगह आमजन की सहभागिता के साथ जनप्रतिनिधियों को आमंत्रित किया जाए

डीएम ने कहा कि हर ग्राम पंचायत/नगरीय निकाय में शिलाफलकम स्थापित होना है। स्थानीय वीरों/शहीदों का परिचय प्रदर्शित होगा। हर ग्राम/नगर में शिलाफलकम का पूरे सम्मान के साथ भव्य कार्यक्रम आयोजित कर लोकार्पण किया जाएगा। पंचायत स्तर के कार्यक्रमों में पंच प्रण प्रतिज्ञा और सेल्फी, वसुधा वंदन, वीरों का वंदन और ध्वजारोहण और राष्ट्रगान शामिल है। वसुधा वंदन कार्यक्रम प्रत्येक ग्राम पंचायत में 75 स्थानीय प्रजाति के पौधे रोपित कर अमृत वाटिका का निर्माण किया जाएगा। सीडीओ सान्या छाबड़ा, एडीएम अर्पित गुप्ता, प्रभागीय वनाधिकारी डीएन सिंह, सीएमओ डॉ अंशुमान सिंह व डीडीओ तेजभान सिंह समेत अन्य अधिकारी मौजूद थे।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *