अमेठी सिटी। सर्दी की दस्तक के साथ ही बीमारियों का प्रकोप बढ़ गया है। सोमवार को जिला अस्पताल में आने वाला हर तीसरा मरीज बुखार से पीड़ित मिला। ऐसे में फिजिशियन को दिखाने के लिए मरीजों की लंबी कतार रही। चिकित्सकों ने लोगों को बदलते समय में सावधानी बरतने को कहा है।

सोमवार को संयुक्त जिला अस्पताल खुलने पर ओपीडी में मरीजों की भीड़ उमड़ पड़ी। फिजिशियन से लेकर अन्य चिकित्सकों के कमरों के सामने लंबी-लंबी लाइनें लगी दिखीं। 1068 मरीजों ने पंजीकरण कराया। इसमें से 312 बुखार के ही रोगी मिले। इसके अलावा खांसी के 115, सर्दी के 97, जुकाम के 77, लूज मोशन के 25, शरीर व पेट दर्द के 115 और शरीर में पानी की कमी के सात मरीजों का उपचार किया गया है।

सीएमएस डॉ. बीपी अग्रवाल ने कहा कि मौसम की वजह से अस्पताल में ज्यादा मरीज आने लगे हैं। मौसम सामान्य होने के बाद स्थिति सामान्य हो जाएगी। मरीजों की सुविधा के लिए सभी दवाएं उपलब्ध हैं।

फिजिशियन डॉ. शुभम पांडेय ने कहा कि सर्दी से बचाव के सभी जरूरी उपाय करें। जैसे गर्म कपड़े पहनना, धूप आने से पहले बाहर नहीं निकलना, कमरों के भीतर बैठने के बजाय धूप में बैठना आदि को अपनी दिनचर्या में शामिल करें। धूप में विटामिन डी प्रचुर मात्रा में होता है। सांस व हृदय रोग के मरीज सर्दियों के दौरान काफी सतर्कता बरतें।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *