संवाद न्यूज एजेंसी, अमेठी
Updated Sat, 09 Sep 2023 11:42 PM IST
इन्हौना(अमेठी)। शिवरतनगंज थानाक्षेत्र के सेमरौता विद्युत वितरण उपकेंद्र की हाईटेंशन लाइन के 12 खंभों के तार चोरों ने बृहस्पतिवार की रात पार कर दिया।
शुक्रवार को पावर काॅर्पोरेशन के जिम्मेदाराें को जानकारी नहीं हुई। शनिवार को विद्युत वितरण उप केंद्र सेमरौता के अवर अभियंता सरोज राजभर ने तहरीर देकर इन्हौंना-महराजगंज मार्ग के किनारे पूरे गंभीर शाह (पन्हौना) गांव से नाला तक लगे 12 पोल से हाईटेंशन लाइन तार चोरी होने की शिकायत की। कहा कि चोर खंभों से एल्युमिनियम का तार काटकर चोरी कर ले गए। लोहे का तार काटकर मौके पर ही छोड़ दिया है। एसओ तनुज पाल ने बताया कि शनिवार देरशाम अवर अभियंता ने मामले की सूचना दी है। प्रकरण की जांच की जा रही है। जांच के बाद केस दर्ज कर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी। संवाद