Huzoor, six for demarcation
wandering for years

समाधान दिवस में ​शिकायत सुनते अ​धिकारी

गौरीगंज (अमेठी)। भूमि विवाद के मामलों के निस्तारण के लिए थानों में समाधान दिवस का आयोजन किया गया। किसी ने पैमाइश की समस्या बताई तो किसी ने सीमांकन का मुद्दा उठाया। हर किसी का अपना-अपना दुखड़ा था। जिम्मेदारों ने पैमाइश के लिए संयुक्त टीम गठित करने की बात कही। इधर, एसपी डॉ. इलामारनजी ने मुंशीगंज थाने में जनसमस्याओं की सुनवाई की।

कानूनगो व लेखपाल को लगाई फटकार

समय सुबह 11:05 बजे, गौरीगंज थाना। एसडीएम राकेश कुमार व सीओ मंयक द्विवेदी के समक्ष डिहवा मजरे ऐंधी गांव के फतेह बहादुर खां पहुंचे। कहा कि साहब, बहुत दौड़ चुका हूं, अब कहां जाऊं, कहीं सुनवाई नहीं हो रही है। नौ मई 2016 को सीमांकन आख्या पर आठ जुलाई 2017 को पत्थर नसब का आदेश जारी हुआ है। आदेश के बावजूद पत्थर नसब की कार्रवाई पूरी नहीं हुई। वह छह साल से दौड़ रहे हैं। एसडीएम ने कानूनगो व लेखपाल से कारण पूछते हुए फटकार लगाई। कहा कि फोर्स लेकर नियमानुसार कार्रवाई पूरी कर रिपोर्ट दें। गरथोलियां गांव निवासी मनोज कुमार व संतोष कुमारी ने पट्टे में प्राप्त भूमि पर कब्जा नहीं पाने का मामला उठाया। ओरीपुर गांव निवासी सायरा बानो ने कहा कि आबादी की भूमि पर मकान बना है। बहन की शादी में शामिल होने गई थी तभी गांव के कुछ लोगों ने मकान के सामने कब्जा करना शुरू कर दिया। एसडीएम ने इस प्रकरण भी टीम गठित कर कार्रवाई करते हुए रिपोर्ट मांगी।

राघीपुर गांव निवासी राम मिलन ने पहाड़पुर स्थित अपनी भूमि पर कब्जा होने से परेशान होकर गुहार कब्जा हटवाने की गुहार लगाई। अंबेडकर कल्याण समिति के बैनर तले लोगों ने सोंगरा स्थित आंबेडकर पार्क पर हुए कब्जे को हटाने की गुहार लगी। गौरीगंज में 14 फरियादियों ने पीड़ा सुनाई, जिसमें से दो का मौके पर निस्तारण हुआ।

चार बार शिकायत, फिर भी नहीं सुनवाई

भादर (अमेठी)। मॉडल थाना रामगंज में एसडीएम प्रीति तिवारी व सीओ लल्लन सिंह ने समाधान दिवस सुनवाई की सुनवाई के दौरान सोनारी के तिवारीपुर गांव निवासी 65 वर्ष दिव्यांग बुजुर्ग भगवानदीन बैशाखी के सहारे पहुंचे।

कहा कि साहब चार बार कैसेउ आईके पत्र दिहिन, अभी तक कुछ नाहीं होत बा। सही ढंग से पैमाइश भी नाहीं भई। पड़ोसी दबंग किस्म कै बाटेन। चकमार्ग और नाली काटि के अपने खेत मां मिलाई लेहे बाटेन। हमरे चक मा जबरिया चकमार्ग और नाली लई जात बाटेन। कहूं सुनवाई नाही होत बाटी। इतना कहने के बाद आंखों से आंसू टपक पड़े। यह सुनकर एसडीएम ने मौजूद हल्का लेखपाल अमित से जानकारी हासिल करने के बाद मौके पर चलकर निस्तारण का भरोसा दिलाते हुए बुजुर्ग को अपने पास बैठाया। भागीपुर गांव निवासी रंजीत यादव एसडीएम से कहा कि उसके घर के पास स्थित कोलिया (सकरा रास्ता) पर गांव के कुछ लोगों ने ईंट पत्थर रखकर बंद कर दिया है। जलभराव होने के साथ आने जाने में भी दिक्कत हो रही है। तीन बार शिकायत के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई। दिवस में 13 शिकायतें आई, जिनमें दो का मौके पर निस्तारण किया गया। पीपरपुर थाने पर आयोजित समाधान दिवस पर राजस्व निरीक्षक लालमणि और एसओ संदीप राय की मौजूदगी में आयोजित दिवस में 11 में सात का मौके पर निस्तारण कर दिया गया।

पट्टे की भूमि पर नहीं मिल रहा कब्जा

बाजारशुकुल(अमेठी)। विधायक सुरेश पासी की अध्यक्षता में शनिवार को थाना समाधान दिवस आयोजित हुआ। दिवस में पूरे जीत केरहन मजरे दखिनगांव क्यार गांव निवासी श्रीचंद निवासी अपने पट्टे की भूमि पर बाउंड्रीवाल कराने के बाद दरवाजा नहीं लगवा पर रहे है। विधायक ने एसओ को तत्काल राजस्व व पुलिस की टीम भेज शिकायत का निस्तारण करने को कहा।(संवाद)

सिर्फ एक का निस्तारण

तिलोई(अमेठी)। मोहनगंज थाने पर आयोजित समाधान दिवस की अध्यक्षता उपजिलाधिकारी फाल्गुनी सिंह ने की। समाधान दिवस में कुल 14 शिकायतें पंजीकृत हुई। जिसमें अधिकांश मामले राजस्व विभाग से संबंधित रहें। मौके पर क्षेत्राधिकारी अजय कुमार सिंह के हस्तक्षेप पर एक शिकायत का निस्तारण मौके पर हुआ।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *