संवाद न्यूज एजेंसी, अमेठी
Updated Sat, 30 Sep 2023 12:19 AM IST

आग बुझाते पुलिस कर्मी
अमेठी। जामो थाने के पुलिस कर्मियों का एक मानवीय चेहरा सामने आया है। ईद मिलादुन्नबी के जुलूस से वापस आ रहे दो पुलिस कर्मियों ने रास्ते में एक छप्पर घर में लगी आग को देखकर हैंडपंप से पानी निकालकर बुझाया। किसी ने इसका वीडियो बनाकर शुक्रवार को वायरल कर दिया। पुलिस कर्मियों की प्रयास की लोग सराहना कर रहे हैं।जामो थाने के बलभद्रपुर गांव निवासी राजकुमार के छप्पर युक्त घर में बृहस्पतिवार को अचानक आग लग गई। आग की लपेट देख ग्रामीणों ने सूचना दमकल को देते हुए आग बुझाने की कोशिश शुरू कर दी। इसी बीच जामो थाने में तैनात सिपाही रमाकांत और अमित ईद मिलादुन्नबी जुलूस से ड्यूटी कर लौट रहे थे। दोनों सिपाही धुआं देख मौके पर पहुंचे और पास लगे हैंडपंप से बाल्टी में पानी निकाल आग पर काबू पाना शुरू कर दिया।
सिपाहियों ने ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाते हुए बड़ी क्षति से राजकुमार को बचाया। किसी ने वीडियो बना सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। शुक्रवार को पूरे दिन वायरल वीडियो लोगों के बीच चर्चा का विषय बनी रही। एसएचओ जामो विवेक सिंह ने बताया कि पुलिस की जिम्मेदारियों को दोनों सिपाहियों को निभाया है। वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद हर कोई पुलिसकर्मियों के प्रयास की तारीफ कर रहा है।