संवाद न्यूज एजेंसी, अमेठी

Updated Wed, 06 Sep 2023 12:19 AM IST

अमेठी। हनुमान मंदिरों में मंगलवार को दर्शन पूजन के लिए भक्तों की भीड़ रही। हनुमान मंदिरों पर …..जय जय जय हनुमान गोसाईं, कृपा करहु गुरुदेव की नाई आदि भक्ति भजनों से परिसर भक्ति मय दिखा। तहसील क्षेत्र के टीकरमाफी श्रीमत स्वामी परमहंस आश्रम परिसर स्थित हनुमानगढ़ी धाम में आश्रम परमाध्यक्ष स्वामी हरि चैतन्य ब्रह्मचारी महाराज व हर्ष चैतन्य ब्रह्मचारी महाराज की मौजूदगी में हनुमानगढ़ी धाम पर सुंदरकांड पाठ एवं हनुमान चालीसा पाठ हुआ।

इच्छापूर्ति हनुमान जी को श्रीमत परमहंस संस्कृत माध्यमिक विद्यालय के शिक्षक लल्लन सिंह की ओर से हनुमानगढ़ी धाम में विराजमान इच्छापूर्ति हनुमान जी महाराज को सवामनी ( 51 किलो) लड्डू का भोग लगाया गया। इसके बाद प्रसाद वितरण कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस मौके पर धनंजय द्विवेदी, संजय सिंह आदि मौजूद रहे। शहर स्थित हनुमानगढ़ी धाम, देवीपाटन स्थित पंचमुखी हनुमान मंदिर, महराजपुर स्थित हनुमान मंदिर, सोमपुर मनकंठ स्थित हनुमान मंदिर सहित अन्य मंदिरों पर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी दिखाई पड़ी।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *