संवाद न्यूज एजेंसी, अमेठी
Updated Thu, 11 May 2023 12:22 AM IST

स्टेशन पर बैठे यात्री
संवाद न्यूज एजेंसी गौरीगंज (अमेठी)। लखनऊ-प्रतापगढ़-वाराणसी रेल ट्रैक पर संचालित जनता एक्सप्रेस का संचालन बुधवार को बहाल हो गया। ट्रेन के चालू होने से काशी व हरिद्वार के यात्रियों को हो रही परेशानी समाप्त होगी। दो प्रमुख तीर्थ स्थल काशी व हरिद्वार की यात्रा करने वाले यात्रियों की सुविधा के लिए वाराणसी से देहरादून के बीच जनता एक्सप्रेस ट्रेन का संचालन होता है। बता दें कि 29 अप्रैल को मुरादाबाद स्टेशन पर कार्य पूरा करने के लिए जारी ब्लॉक के बाद ट्रेन निरस्त कर दी गई थी। दोनों तीर्थ स्थलों की यात्रा करने वालों के साथ अन्य स्टेशनों की यात्रा करने वाले यात्रियों की परेशानी को देख ट्रेन का संचालन बहाल कर दिया।
बुधवार को वाराणसी से देहरादून जाने वाली जनता एक्सप्रेस संचालित हुई। देहरादून से वाराणसी के बीच जनता एक्सप्रेस का संचालन बृहस्पतिवार को शुरू होगा। शुक्रवार से अप/डाउन साइड में दोनों ट्रेनों का संचालन नियमित हो जाएगा। ट्रेनों का संचालन नियमित होने के बाद लखनऊ, रायबरेली, मुरादाबाद, देहरादून, दिल्ली, प्रतापगढ़ व वाराणसी समेत अन्य स्टेशनों की यात्रा करने में यात्रियों को हो रही असुविधा दूर होगी। स्टेशन मास्टर प्रवीण सिंह ने बताया कि ब्लॉक अवधि पूरी होने के बाद अप जनता एक्सप्रेस का संचालन बुधवार को बहाल हो गया है। बृहस्पतिवार से दोनों साइड में ट्रेनों का संचालन नियमित होगा।