गौरीगंज (अमेठी)। गांवों की सड़कों के निर्माण को लेकर लोक निर्माण विभाग ने कवायद तेज कर दी है। अमेठी व गौरीगंज विधानसभा क्षेत्र में 20.340 किलोमीटर लंबाई की 13 नई सड़कों का निर्माण कराया जाएगा। इसके लिए 12 करोड़ 21 लाख रुपये का प्रस्ताव तैयार किया गया है। इसे स्वीकृति के लिए शासन को भेजा जाएगा।

ग्रामीण इलाकों में सड़क नहीं बनी होने से लोगों को काफी परेशानी होती है। यहां पर अभी तक खड़ंजा था। लोक निर्माण विभाग ने प्रति विधानसभा छह करोड़ रुपये की लागत से ऐसी ग्राम पंचायतों में सड़कों का निर्माण कराने की योजना बनाई हैद।

डबल कनेक्टिविटी योजना के तहत गौरीगंज व अमेठी के लिए लोक निर्माण विभाग ने सर्वे कराकर सड़कों का चिंह्नाकन कर लिया है। इन सड़कों के निर्माण का प्रस्ताव तैयार कराकर शासन को भेजा गया है। जगदीशपुर व तिलोई विधानसभा क्षेत्र में सड़कों के चयन व सर्वे का कार्य चल रहा है।

इन सड़कों के निर्माण प्रस्ताव तैयार

लोक निर्माण विभाग ने गौरीगंज विधानसभा क्षेत्र में पूरब बेसरा-हरदोइया मार्ग, कसरावा से सूबेदार का पुरवा मार्ग, एसीसी सीमेंट फैक्टरी से पूरे गड़ेरियन मार्ग, कसरावां नहर से हनुमान धाम मार्ग, भटपुरवा से बेगम का पुरवा होते हुए दुबे का पुरवा संपर्क मार्ग, रोहसीखुर्द में नयापुरवा संपर्क मार्ग का निर्माण छह करोड़ 14 लाख 60 हजार रुपये से प्रस्तावित किया है।

अमेठी विधानसभा में लोहारन का पुरवा, कमासिन पंडित का पुरवा, बेनी का पुरवा, दहियावां, इस्माइलपुर, नया का पुरवा व सहजीपुर का संपर्क मार्ग निर्माण छह करोड़ सात लाख 20 हजार से प्रस्तावित किया गया है।

भेजा प्रस्ताव, बजट मिलने के बाद होगा निर्माण

असंतृप्त राजस्व ग्राम को डबल कनेक्टिविटी से आच्छादित करने के लिए शासन के निर्देश पर गौरीगंज व अमेठी विधानसभा क्षेत्र में 13 सड़कों के निर्माण का प्रस्ताव भेजा गया गया है। शासन से प्रस्ताव मंजूरी होने व धन मिलने के बाद कार्य कराया जाएगा। तिलोई व जगदीशपुर विधानसभा क्षेत्र के लिए जल्द ही प्रस्ताव शासन को भेजा जाएगा।

शैलेंद्र कुमार, एक्सईएन लोक निर्माण विभाग प्रांतीय खंड



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *