संवाद न्यूज एजेंसी, अमेठी
Updated Thu, 13 Jul 2023 12:12 AM IST
अमेठी। जिले के 13 राजकीय बालिका इंटर कॉलेजों में चिकित्सा कक्ष बनाया जाएगा। यहां पर पढ़ने वाली छात्राओं को कॉलेज में ही प्राथमिक उपचार की सुविधा दी जाएगी। इसके लिए प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
माध्यमिक शिक्षा विभाग ने पहले चरण में जिले के 13 राजकीय बालिका इंटर कॉलेज को चयनित किया है। इन कॉलेजों में योजना का लाभ बच्चियों को मिल सके, इसके लिए शिक्षकों के साथ चुनिंदा छात्राओं को प्राथमिक उपचार विधि में प्रशिक्षित किया जाएगा। कक्ष में प्राथमिक चिकित्सा से जुड़ी दवाइयां और सुविधाएं उपलब्ध रहेंगी। दूसरे चरण में अन्य कॉलेजों के साथ सहायता प्राप्त कॉलेजों को शामिल किया जाएगा।
दरअसल, आम तौर पर छात्राओं को एनीमिया की शिकायत रहती है। उन्हें समस्याओं से जूझना पड़ता है। कभी-कभी तो स्थिति यह हो जाती है कि उन्हें विद्यालय के पास के स्वास्थ्य केंद्र तक ले जाना पड़ता है।
विद्यालय में बनने वाले चिकित्सा कक्ष में प्राथमिक चिकित्सा के लिए थर्मामीटर, इलेक्ट्राॅनिक बीपी मशीन, दवाइयां, वजन की मशीन सहित पूरी चिकित्सा किट रहेगी। चिकित्सीय प्रशिक्षण प्राप्त करने के लिए जीव विज्ञान की शिक्षिका को प्राथमिकता दी जाएगी।
